भारत की रेल व्यवस्था दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है. देश में हर रोज करोड़ों लोग ट्रेन से ट्रैवल करते हैं, कहा जाता है कि ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप की जितनी कुल आबादी है, उतनी आबादी को महज हर वक्त ट्रेनों में ट्रैवल करती है. भारत में आम आदमी हो या फिर रईस करोड़पति हर कोई ट्रेनों से ट्रैवल करना पसंद करता है. रेलवे इन करोड़ों लोगों के लिए हर रोज 13 हजार से अधिक ट्रेनें चलाता है.
दुनिया के चौथे सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क को मैनेज करना आसान काम नहीं है. इसलिए इंडियन रेलवे समय-समय पर रेलवे ट्रैक मरम्मत करता रहता है. इस मेंटेनेंस के कारण कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है, जिससे आम आदमी परेशान होता है. अगर आप भी हाल में ट्रेन से ट्रैवल करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है. रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. इसलिए ट्रैवल करने से पहले आप कैंसिल ट्रेनों की सूची जरूर देख लें वरना आप मुसीबत में पड़ सकते हैं. बता दें, रेलवे ने कैंसिल के साथ-साथ कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया है. 11 जुलाई तक हालात ऐसे ही रहेंगे.
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
- ट्रेन नंबर 15031/32- गोरखपुर जंक्शन–लखनऊ एक्सप्रेस, 4 जुलाई को कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 15070- ऐशबाग–गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस, 4 जुलाई को कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 15081/82- गोमतीनगर–गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस, 4 जुलाई को कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 15033/34- लखनऊ–पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 4 जुलाई को कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 15069- गोरखपुर जंक्शन–ऐशबाग एक्सप्रेस, 4 जुलाई से 5 जुलाई तक कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 4209- लखनऊ–चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 4 जुलाई से 9 जुलाई तक कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 4210- चंडीगढ़–लखनऊ एक्सप्रेस, 4 जुलाई से 10 जुलाई तक कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 4520- भटिंडा–वाराणसी एक्सप्रेस, 4 जुलाई से 9 जुलाई तक कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 4519- वाराणसी–भटिंडा एक्सप्रेस, 4 जुलाई से 10 जुलाई तक कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 4213- आनंद विहार टर्मिनल–अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, 4 जुलाई से 9 जुलाई तक कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 4214- अयोध्या कैंट–आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, 4 जुलाई से 10 जुलाई तक कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 4070- आनंद विहार टर्मिनल–राजगीर एक्सप्रेस, 4 जुलाई से 11 जुलाई तक कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 4069- राजगीर–आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, 4 जुलाई से 11 जुलाई तक कैंसिल.
शार्टटर्मिनेट की गई ट्रेनों की डिटेल्स
- ट्रेन नंबर 22200- बलरामपुर–ग्वालियर एक्सप्रेस, 3 जुलाई को चारबाग रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी.
- ट्रेन नंबर 19410- थावे–साबरमती एक्सप्रेस, 5 जुलाई को गोमतीनगर से चलाई जाएगी.