Pushpa 2 हो गई Leak:, ऐसा करने वालों पर होती है कड़ी कार्रवाई, जुर्माना इतना लगेगा कि सोच भी नहीं सकते आप

पुष्पा-2 गुरुवार को रिलीज हो गई है. लेकिन रिलीज होने के साथ ही फिल्म लीक भी हो गई है. आपको पता है कि फिल्म के लीक होने के लेकर देश में कानून है. आइये इसी कानून के बारे में जानते हैं…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pushpa 2 Online Leak

Pushpa 2 Online Leak

साल 2021 में आई फिल्म पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. लोगों को लंबे वक्त से पुष्पा-2 का इंतजार था. पांच दिसंबर को यह इंतजार खत्म होने वाला था. लेकिन इस बीच फिल्म मेकर्स को बड़ा धक्का लग गया. फिल्म के रिलीज होने के बीच खबर आई कि पुष्पा 2 ऑनलाइन लीक हो गई है. 

Advertisment

पिछले कुछ वर्षों में बॉलीवुड की कई फिल्में रिलीज के तुंरत बाद ही या फिर रिलीज से पहले ही लीक हो चुकी है. इसे पायरेसी कहा जाता है. यह गैरकानूनी है. अगर सिनेमा घर में फिल्म की वीडियो बनाकर भी कोई वायरल कर देता है तो भी इसे गैर कानूनी माना जाता है. ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होती है. भारत में इसे लेकर कानून भी है, आइये आज आपको इसके बारे में बताते हैं.

देश में पायरेसी को लेकर मौजूद कानून

देश में साल 1952 में सिनेमैटोग्राफी एक्ट बनाया गया था. भारत में फिल्मों के प्रदर्शन, उन्हें सर्टिफिकेट देने के नियम इसी में हैं. सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी सीबीएफसी भी सिनेमैटोग्राफी एक्ट 1952 के तहत ही काम करता है. साल 2023 में सिनेमैटोग्राफी एक्ट 1952 में संशोधन किया गया और पायरेसी के लिए नियम बनाए गए. एक्ट के तहत पायरेसी करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. पायरेसी का आरोप सिद्ध होने के बाद आरोपी पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है. इसके अलावा, आरोपी को फिल्म के कुल लागत का पांच प्रतिशत हिस्सा भी जुर्माने के रूप में भरना पड़ सकता है. 

फिल्म मेकर्स को होता है तगड़ा नुकसान

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ी है, ठीक वैसे-वैसे अपराध करने के तरीके भी बदल गए हैं. भारत में कई फिल्मे रिलीज होने से पहले ही लीक हो जाती है. लाल सिंह चड्ढा और लाइगर जैसी मूवीज को लीक से बहुत नुकसान हो जाता है. ओटीटी पर भी रिलीज होने वाली मूवीज और सीरीज को बहुत नुकसान होता है. फिल्म लीक होने के कारण कुल मुनाफे में से 25 से 30 प्रतिशत तक का नुकसान हो जाता है. 

Pushpa 2 Pushpa 2 Leaked Online in HD Print Pushpa 2 Online Leaked Allu Arjun Pushpa 2 pushpa 2 the rule
      
Advertisment