Property News: समाज में पति औऱ पत्नी को समान दर्जा दिए जाने की बात की जाती है. इसको लेकर कानून भी बनाए गए हैं. हालांकि इन कानूनों की जानकारी सभी को नहीं होती है. खास तौर पर जब संपत्ति की बात आती है या फिर अलग होने की बात आती है तो कई तरह के विवाद खड़े हो जाते हैं. पति की संपत्ति में पत्नी का क्या अधिकार है इसके बारे में तो ज्यादातर लोग जानते हैं लेकिन क्या पत्नी की संपत्ति पर पति का अधिकार है इसको लेकर लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है. यही नहीं क्या दामाद अपने ससुराल की संपत्ति पर हक जमा सकता है आइए जानते हैं कि इनको लेकर भारतीय कानून क्या कहता है.
क्या हैं पति-पत्नी के संपत्ति में अधिकार
पति औऱ पत्नी दोनों ही अपनी संपत्ति में समान अधिकारी होते हैं. आमतौर पर कई बार पति अपनी संपत्ति को पत्नी के नाम पर खरीदता है. ऐसे में उस संपत्ति पर पूरी तरह पत्नी का अधिकार होता है. हालांकि कुछ कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करना होता है. लेकिन इस संपत्ति को अगर पति बेचना चाहता है तो उसे पत्नी की सहमति लेना आवश्यक है. पत्नी की सहमति मिलने पर पति पत्नी के नाम की संपत्ति बेच सकता है.
पति-पत्नी की संयुक्त नाम पर संपत्ति के क्या हैं अधिकार
पतिन और पत्नी दोनों के संयुक्त नाम पर अगर कोई संपत्ति है तो इस संपत्ति में पत्नी और पति दोनों का 50-50 फीसदी यानी आधा-आधार हक होता है. लेकिन तलाक की स्थिति में पत्नी पति की संपत्ति पर भी हक जता सकती है. लेकिन अगर पत्नी जॉब या व्यवसाय करती है तो उस स्थिति में कानून अलग है. ऐसे में पत्नी तलाक के बाद उस संपत्ति पर रह या कब्जा रख सकता है लेकिन पति का भी इस पर उतना ही अधिकार होता है.
पत्नी की संपत्ति पर पति का कितना अधिकार
अब सबसे बड़ी बात कि पति का अपनी पत्नी की संपत्ति पर अधिकार होता है या नहीं. इसका जवाब है कि कानून ने पति और पत्नी दोनों को ही समान अधिकार दिए हैं. पति अगर चाहे तो पत्नी की संपत्ति को बेच सकता है, लेकिन इसके लिए उसकी कानूनी तौर पर पत्नी की रजामंदी लेना होगी. वहीं पति चाहे तो अपने हिस्से की संपत्ति पत्नी को बेच सकता है. ऐसे हालात में कानून दोनों पति-पत्नी को अलग-अलग पक्षकार मानता है.
पत्नी के पूर्वजों की संपत्ति पर पति का कितना अधिकार
पत्नी के पूर्वजों की संपत्ति की बात की जाए तो दामाद के तौर पर पति का इसमें कितना अधिकार होता है. इसका जवाब जानें तो इसमें पत्नी का हक हो सकता है, लेकिन जब वह संपत्ति पत्नी के नाम हो जाती है तो पति उस पर अपना अधिकार जता सकता है. ऐसी स्थिति में पत्नी की सहमति से पति इस संपत्ति को बेच सकता है इसका इस्तेमाल कर सकता है.