बड़ी खुशखबरी! सरकार सबके खाते में डाल रही है 3 हजार रुपये

क्या आप आम आदमी हैं? क्या आपके पास सरकारी नौकरी में नहीं हैं? अगर ऐसा कुछ हैं तो पीएम मोदी सीधे आपके खाते में तीन हजार रुपये डालेंगे. आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसे हो सकता है?

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
Pm Shram Yogi Maandhan Yojana

क्या आप आम आदमी हैं? क्या आपके पास सरकारी नौकरी में नहीं हैं? अगर ऐसा कुछ हैं तो पीएम मोदी सीधे आपके खाते में तीन हजार रुपये डालेंगे. आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसे हो सकता है? तो देखिए चाहने से सबकुछ होता है और आप चाहते हैं कि आपके खाते में तीन हजार रुपये खटाक से आए जाए तो बस जैसे-जैसे बता रहे हैं, आपको वैसे-वैसे करना है.

Advertisment

सरकार ने पास किए  177.24 करोड़ रुपये

इसी साल मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधान योजना के लिए 177.24 करोड़ रुपये के आवंटन प्रस्ताव किया था. इस योजना के तहत, जो व्यक्ति असंगठित क्षेत्र में करते हैं, उनके लिए सरकार हर महीने तीन हजार रुपये खाते में डालेगी. ये पैसा कब और कैसे मिलेगा, अब सोच रहे होंगे तो चलिए ये भी जान लेते हैं. 

किसे मिलेगी ये लाभ?

देखिये इस योजना का लाभ हर भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच हो वो ले सकता है. इस योजना में वे लोग शामिल हैं जिन्हें कोई पेंशन सुविधा नहीं मिलती है. इसे देखते हुए सरकार ने फैसला किया कि इन लोगों को भी बुढ़ापे में यानी 60 साल के बाद 3,000 रुपये पेंशन के तौर पर दिए जाएंगे. अब इसके लिए क्या करना होगा, ये भी जान लेते हैं. 

ये भी पढ़ें- स्कूल-कॉलेज बंद, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश! सभी राज्यों के लिए कही बड़ी बात

लाभ लेने के लिए क्या करना होगा?

इस योजना का नियम यह है कि अगर आप हर महीने 100 रुपये जमा करते हैं तो सरकार भी आपके लिए हर महीने इतनी ही रकम जमा करेगी. यानी अगर आप 200 रुपये जमा करेंगे तो सरकार भी 200 रुपये जमा करेगी. कुल मिलाकर यह 400 रुपये हो गये. इस योजना का लाभ लेने के लिए आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आप ऑनलाइन श्रम योगी मानधन योजना के पोर्टल पर जाकर आवदेन कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- लो भई बुरी खबर! किराये पर घर देने से पहले जान लें ये नियम, नहीं तो मकान मालिक जाएंगे जेल!

latest utility news today utility PM Shram Yogi Maandhan Pension Scheme Latest Utility Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana Maandhan scheme Latest Utility News matlab ki baatutility news PM modi PM Shram Yogi Maandhan yojna
      
Advertisment