Pradhan Mantri Awas Yojana News : अपने घर का सपना हुआ साकार, तुरंत उठाएं इस योजना का लाभ

Pradhan Mantri Awas Yojana News: ब अल्प आय वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लाभार्थियों का प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से घर का सपना साकार हो रहा है. आर्थिक रूप से पिछड़े नागरिकों के जीवनस्तर में सुधार हो और उनके पास अपना खुद का घर हो

author-image
Mohit Sharma
New Update
PM Awas Yojana Now Apply Online through App

गजबः लोगों को मुफ्त में मिलने लगे घर, देश में चारों तरफ मनाई जा रही खुशियां

Pradhan Mantri Awas Yojana News: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए सबके लिए घर का सपना साकार हो रहा है. महाराष्ट्र के धुले की एक महिला लाभार्थी ने आईएएनएस से बात करते हुए घर म‍िलने पर खुशी जाहिर की और पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जो सबके लिए घर की संकल्पना पर आधारित है. यह योजना सभी नागरिकों के अपने घर का सपना पूरा करने के उद्देश्य से कार्यान्वित की जा रही है. इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, ताकि वे खुद के घर का सपना पूरा कर सकें.

Advertisment

खुद के मकान का सपना साकार

अब अल्प आय वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लाभार्थियों का प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से घर का सपना साकार हो रहा है. आर्थिक रूप से पिछड़े नागरिकों के जीवनस्तर में सुधार हो और उनके पास अपना खुद का घर हो, इस उद्देश्य से केंद्र और राज्य सरकारें घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर रही हैं. इस योजना का क्रियान्वयन स्थानीय न‍िकायों के माध्यम से किया जा रहा है. इस योजना की लाभार्थी महाराष्ट्र के धुले की रहने वाली कमल सिताराम मोरे ने बताया कि उनकी बहू अपनी छोटी बेटी को स्कूल छोड़ने गई थी, वहां उसने महानगरपालिका के सामने इस योजना से जुड़ा फॉर्म भरा. हम लोगों का घर मिट्टी का था और बारिश के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ती थी.

ऐसे शॉर्टलिस्ट हुआ फॉर्म 

इस योजना के लिए हमारे द्वारा भरा हुआ फॉर्म शॉर्टलिस्ट हो गया. किश्तों में मेरे खाते मे पैसे आए, जिससे हमने घर बनवाया. अब हमारा पूरा परिवार इस घर में खुशी से रहता है. इस योजना के तहत घर मिलने के लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हैं.

Ladli Behna Awas Yojana ki list kaise dekhe Pradhan Mantri Awas Yojana News Ladli Behna Awas Yojana Gramin List Awas Yojana
      
Advertisment