/newsnation/media/media_files/2025/01/31/rKGBUo2q0kC9IdXzdStY.jpg)
Weather Updates: देशभर के कई इलाकों में मौसम की चाल बदल रही है. मौसम के बदलते मिजाज के बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से बड़ी चेतावनी भी जारी की गई है. दरअसल एक और बड़ी आफत तेजी से आगे बढ़ रही है. जी हां आईएमडी के मुताबिक देश के 25 शहरों के लिए बड़ी चेतावनी जारी की गई है. इसके तहत लोगों को जब तक जरूरी न हो घरों में रहने की सलाह दी गई है.
जारी हुआ सबसे बड़ा अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से अब तक का सबसे बड़ा अलर्ट जारी कर दिया गया है. दरअसल बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब एक चक्रवात के रूप में तब्दील हो गया है. इस चक्रवात को फेंगल साइक्लोन कहा जा रहा है जो तेजी से देश के कई राज्यों की ओर बढ़ रहा है.
इन शहरों को लेकर जारी हुआ अलर्ट
साइक्लोन फेंगल को लेकर आईएमडी ने चेतावनी जारी की है. इसके तहत देश के 25 शहरों में तेज बारिश और तूफानी हवाएं लोगों की परेशानी बढ़ा सकती हैं. दक्षिण पश्चिमी तूफान को लेकर बताया जा रहा है कि देर रात बंगाल की खाड़ी से निकलकर दक्षिण राज्यों में कहर बरपा सकता है.
इसको लेकर तमिलनाडु के 8 जिलों और महाबलीपुरम के दक्षिण पश्चिम में चेन्नई से लेकर कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है.
80 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
तूफान की आहट के बीच प्रशासन की ओर से भी चेतावनी जारी की गई है. इसके तहत 80 किलोमीटर की रफ्तार से हवाओं के चलने का अलर्ट जारी किया गया है. यही नहीं कई इलाकों भारी से बहुत भारी बारिश भी लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है.
स्कूल बंद, ऑफिसों को लेकर भी निर्देश जारी
तूफान के अलर्ट के बीच प्रशासन भी एक्शन मोड में है. स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. इसके साथ ही दफ्तरों में जहां तक हो सके वर्क फ्रॉम होम का निर्देश जारी किया गया है.
इन शहरों के लोग रहें सावधान
मौसम विभाग की ओर से जिन शहरों में तबाही मचने का अंदेशा है वहां लोगों को सावधान रहने को कहा गया है. इनमें कृष्णागिरी, सलेम, धर्मपुरी, तिरुप्पुर, इरोड, तिरुवल्लूर, कांचीपुर, चेन्नई, चेंगलपट्टू, अरियालुर, पेरम्बलुर, मयिलादुथुराई, करूर से लेकर कराईकल जैसे शहरवासियों को सावधान कर दिया गया है.
मछुआरों को समुद्र तट से दूर रहने की सलाह
चक्रवाती तूफान फेंगल के चलते समुद्र तट से मछुआरों को दूर रहने की सलाह दी गई है. वहीं तटीय इलाके के लोगों को भी दूर रहने को कहा गया है. इसके साथ ही कई लोगों को विस्थापित कर दिया गया है.