/newsnation/media/media_files/pkNgnRx15e7Fh04A05Ba.jpg)
Post office Scheme
पोस्ट ऑफिस लोगों की भलाई के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाता है. उन योजनाओं में अच्छा रिटर्न भी मिलता है. आपका पैसा भी इसमें सुरक्षित रहता है. अगर आप भी अपना पैसा निवेश करके अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ योजना आपके लिए बेहतरीन विकल्प है.
इस खास पीपीएफ योजना में आप 100 से लेकर 15 हजार रुपये तक हर महीने जमा कर सकते हैं. इसके मैच्योर होने पर आपको 4,73,000 से भी अधिक पैसे मिल सकते हैं. पीपीएफ लॉन्ग टर्म बचत योजना है. भारत सरकार ने 1986 में इस योजना को शुरू किया था. खास बात है कि इस योजना में जमा राशि, अर्जित ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट पर किसी प्रकार का टैक्स नहीं लगेगा.
PPF Yojana में कैसे करें निवेश
पीपीएफ योजना में कोई भी व्यक्ति खाता खोल सकता है. इसके लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और निवास प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी पोस्ट ऑफिस में जमा करना होगा. आप 100 रुपये भी इसमें जमा करवा सकके हैं. आप इसमें 1.5 लाख रुपये हर साल जमा कर सकते हैं. जमा राशि को मासिक, तिमाही या फिर सालाना आधार पर जमा कर सकते हैं.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- महायुति की बंपर जीत के बाद इस दिन आएगी माझी लडकी बहिन योजना की नई किस्त, बैंक खाते में डाले जाएंगे इतने रुपये
PPF Yojana के इतने सारे हैं फायदे
पीपीएफ सुरक्षित योजना है. भारत सरकार इसका संचालन करती है. यह टैक्स फ्री योजना है. इसका मतलब है कि आपको जमा राशि, अर्जित ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट पर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं देना होगा. पीपीएफ में जमा राशि पर आपको उच्च ब्याज दर मिलती है. पीपीएफ खाता खोलने के बाद आप सात साल बाद लोन भी ले सकते हैं. पीपीएफ खाता 15 साल के लिए होता है, आप इसे अगर चाहते हैं तो पांच साल के लिए और बढ़ा सकते हैं.
1,500 रुपए जमा करके 4 लाख 73 हजार कैसे मिलेंगे
पीपीएफ योजना में आप अगर हर माह 1500 रुपये जमा करते हैं तो 15 साल की अवधि में आप कुल 2 लाख 70 हजार रुपये जमा कर सकते हैं. 7.1 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर के साथ आपकी जमा राशि 15 साल में 4,73,349 रुपये हो जाएगी.