PM Ujjwala Yojana: भारत सरकार समय-समय पर आम लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाती है. इन्हीं योजनाओं में एक बेहद अहम योजना है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY), जिसकी शुरुआत वर्ष 2016 में की गई थी. इसका उद्देश्य था देश की गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को स्वच्छ ईंधन प्रदान करना और उन्हें पारंपरिक चूल्हों से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से बचाना.
इस योजना के तहत सरकार महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी गैस कनेक्शन, चूल्हा और पहला सिलेंडर उपलब्ध कराती है. लेकिन इस योजना के नियमों को लेकर कई लोगों को कंफ्यूजन रहता है. खास तौर पर एक ही परिवार की दो महिलाएं इस योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन ले सकती हैं या नहीं ये सवाल भी ज्यादातर लोगों के मन में है. ऐसे में हम अपने इस लेख में आपको नियम से जुड़ी अहम जानकारी बताएंगे.
क्या है उज्ज्वला योजना का उद्देश्य
पहले के समय में ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाएं लकड़ी, गोबर और मिट्टी के चूल्हे पर खाना पकाती थीं, जिससे न केवल पर्यावरण को नुकसान होता था बल्कि महिलाओं के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता था. इस स्थिति में सुधार लाने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की गई, जिससे अब करोड़ों महिलाओं को रसोई गैस की सुविधा मिल चुकी है.
यह भी पढ़ें - Schemes: बिजनेस शुरू करना और उसे बढ़ाना होगा आसान, क्योंकि बिना गारंटी के ही लोन दे रही है मोदी सरकार
एक परिवार में दो महिलाओं को मिलेगा उज्ज्वला योजना का लाभ?
यह सवाल बहुत आम है कि क्या एक ही परिवार की दो महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल सकता है? इसका जवाब है – नहीं, सामान्य परिस्थितियों में एक परिवार को उज्ज्वला योजना के तहत केवल एक ही गैस कनेक्शन मिलता है.
क्या कहता है नियम
नियम और सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक, उज्ज्वला योजना का उद्देश्य प्रत्येक परिवार को गैस कनेक्शन देना है, न कि हर व्यक्ति को. इसलिए अगर किसी परिवार की एक महिला को योजना के तहत कनेक्शन मिल चुका है, तो उसी परिवार की दूसरी महिला को इसका लाभ नहीं दिया जाएगा.
कब मिल सकता है दूसरा कनेक्शन?
हालांकि कुछ परिस्थितियों में एक ही परिवार की दो महिलाओं को कनेक्शन मिल सकता है, लेकिन इसके लिए कुछ विशेष शर्तों का पालन करना होता है:
अलग-अलग निवास स्थान – यदि एक ही परिवार की महिलाएं अलग-अलग घरों में रहती हैं.
अलग राशन कार्ड – दोनों महिलाओं के पास अलग-अलग राशन कार्ड होना चाहिए।
अलग फैमिली आईडी – यदि दोनों महिलाएं अलग परिवारों की सदस्य मानी जाती हैं (जैसे – शादी के बाद बेटी की ससुराल में अलग पहचान हो जाए)।
वेरिफिकेशन जरूरी – आवेदन के समय संबंधित गैस एजेंसी और तेल कंपनियां दस्तावेजों की गहन जांच करती हैं, जिनमें आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, निवास प्रमाणपत्र और फैमिली आईडी शामिल होते हैं.
यह भी पढ़ें - New Summer Special Train: यात्रियों के लिए राहत, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने चलाई 5 नई समर स्पेशल ट्रेनें, ये है पूरी लिस्ट और शेड्यूल
यह है आवेदन की प्रक्रिया
जो भी महिला इस योजना का लाभ लेना चाहती है, वह अपने नजदीकी गैस एजेंसी पर जाकर आवेदन कर सकती है या https://www.pmuy.gov.in वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकती हैं. अप्लाई करते वक्त आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो देना आवश्यक है.