PM Swanidhi yojana: आधार कार्ड से मिलेगा 50 हजार का लोन, बिना गारंटी के होगा फायदा

PM Swanidhi yojana: भारत सरकार ने खास स्कीम लॉन्च की है. योजना के माध्यम से सरकार कोरोना में प्रभावित हुए छोटे व्यापारियों को लोन दे रही है, जो बिना इंटरेस्ट के होगा.

PM Swanidhi yojana: भारत सरकार ने खास स्कीम लॉन्च की है. योजना के माध्यम से सरकार कोरोना में प्रभावित हुए छोटे व्यापारियों को लोन दे रही है, जो बिना इंटरेस्ट के होगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Rupees File

PM Swanidhi yojana

PM Swanidhi yojana: भारत सरकार ने कोविड-19 से प्रभावित व्यापारियों को सहायता देने का जिम्मा उठाया है. सरकार ने इसके लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2020 शुरू की है. छोटे व्यापारियों और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए खास इस योजना को बनाया गया है. योजना के तहत लाभार्थियों को बिना गारंटी के आधार कार्ड से लोन मिल सकता है.

PM Swanidhi yojana: योजना कैसे काम करती है

Advertisment

शुरुआत में व्यापारियों को 10 हजार रुपये तक का लोन दिया जाता है. इस लोन को चुकाने के बाद उन्हें 20 हजार का लोन मिलेगा. ये लोन भी चुका दिया तो उन्हें पचास हजार रुपये तक का लो मिल सकता है. ध्यान दीजिएगा कि इस योजना के लिए आधार कार्ड बहुत जरुरी है. आधार कार्ड के इस्तेमाल से व्यापारी सरकारी बैंक में आवेदन कर सकते हैं. लोन को 12 महीने के अंदर चुकाना होगा. 

PM Swanidhi yojana: योजना के लिए ऐसे कर सकते हैं आवेदन

आपको सबसे पहले पीएम स्वनिधि वेबसाइट पर उधारकर्ताओं को ऋण आवेदन पत्र (LAF) भरने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची को देखना चाहिए. मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना जरुरी है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान ई-केवाईसी बहुत जरुरी है. सरकारी कल्याण योजनाओं से लाभ लेने के लिए नगरीय निकाय से अनुशंसा पत्र लेना होगा. योजना में लोन हासिल करने के लिए पात्र विक्रेताओं की चार श्रेणियां हैं. आपको अपने अनुसार, पात्रता मानदंड की जांच करनी होगी और आवेदन हासिल करना होगा. 

तीन चरणों को अगर आप मान लेते हैं तो आवदेन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आवेदक सीधे पोर्टल पर सीएससी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

Aadhar Card news Aadhar Card News Update aadhar card
Advertisment