टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने शुक्रवार को केनरा बैंक के साथ करार कर लिया है. खुद टीपीआरईएल ने इसकी घोषणा की है. करार का उद्देश्य पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को बढ़ाना है. कंपनी ने कहा कि इस करार का उद्देश्य पीएम सूर्य घर स्कीम के तहत लोगों को फाइनेंस का विकल्प उपलब्ध कराना है, जिससे योजना को किफायती बनाया जा सके.
लोन का ये है प्रोसेस
स्कीम के तहत तीन किलोवॉट क्षमता तक के सौर सिस्टम के लिए दो लाख रुपये का लोन दिया जाता है. यहां 10 प्रतिशत मार्जिन मनी की जरुरत होती है. कुछ भी गिरवी रखे बिना सात प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान करना होगा. अधिकतम 10 वर्ष तक लोन की अवधि होगी.
इसके अलावा, तीन किलोवॉट से 10 किलोवॉट तक के सौर सिस्टम के लिए छह लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा. 20 प्रतिशत मार्जिन मनी की इसके लिए आवश्यकता होगी. ये लोन भी गिरवी के बिना दी जाएगी. 10 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान होगा. लोन की अधिकतम अवधि 10 वर्ष होगी.
हमारा लक्ष्य सरकारी योजना से मेल खाता है- टीपीआरईएल सीईओ
टीपीआरईएल सीईओ और प्रबंध निदेशक दीपेश नंदा ने बताया कि भारत में सौर ऊर्जा को व्यापक रूप से अपनाने वाली यह पहल टीपीआरईएल के मिशन से मेल खाती है. किफायती फाइनेंस विकल्पों को पेश करके हमारा लक्ष्य है कि हर घर तक स्वच्छ ऊर्जा समाधान पहुंचाया जाए. हम स्थायी ऊर्जा इकोसिस्टम को बढ़ावा देना चाहते हैं और भारत के रिन्यूएबल उद्देश्य को आगे लेकर जाना चाहते हैं.
विभिन्न क्षेत्रों में एक्टिव है टीपीआरईएल
बता दें, टीपीआरईएल के पास अभी एक लाख से अधिक सोलर रूफटॉप ग्राहक हैं, कंपनी आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक, एमएसएमई सहित विभिन्न क्षेत्रों में सौर ऊर्जा इंस्टॉल करने मे मदद करती है. गौरतलब है कि, पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना एक ऐतिहासिक पहल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी 2024 को योजना लॉन्च की थी. घरों को मुफ्त बिजली देकर भारत के ऊर्जा परिदृश्य को बदलना योजना का उद्देश्य है.