PM Surya Ghar Yojana: सरकार 300 यूनिट तक फ्री दे रही बिजली, 78 हजार तक सब्सिडी भी शामिल

बिजली बिल को लेकर सरकार ने कर दिया है बड़ा ऐलान, अब बिजली बिल हो जाएगी कल की बात, क्योंकि सरकार 300 यूनिट तक नहीं वसूलेगी कोई भी चार्ज, 78000 रुपए तक सब्सिडी का भी ऐलान.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
PM Surya Ghar Yojana Update

PM Surya Ghar Yojana: भारत सरकार ने समय-समय पर आम परिवारों के लिए कई तरह की योजनाओं को शुरू किया. इनमें कुछ योजनाओं ने लोगों की जिंदगी ही बदल डाली है. कई लोग तो इन योजनाओं के जरिए अपना भविष्य संवार रहे हैं. दिवाली जैसे दीपों के इस महापर्व के पहले सरकार ने एक और बड़ा तोहफा आम जनता को दिया है. अब घरों को रोशन करने के लिए सरकार कोई बिजली चार्ज नहीं लेगी. जी हां आपने बिलकुल सही पढ़ा. अब बिलजी बिल कल की बात हो जाएगी. आइए जानते हैं कि कितना बिजली बिल माफ होगा औऱ कैसे मिलेगा लाभ. 

Advertisment

सरकार ने 300 यूनिट बिजली कर दी फ्री 

प्रधानमंत्री नरेंद्रम मोदी अपने हर कार्यकाल में आम लोगों के लिए कई तरह की योजनाओं को शुरू किया है. इसी कड़ी में उन्होंने पीएम सूर्य योजना भी शुरू की. ये योजना लोगों के घरों को रोशन करने का काम कर रही है. खास बात यह है कि इस योजना के तहत 300 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है.

78000 तक सब्सिडी भी

आप बिजली बिलों से परेशान हैं और मोटे बिजली बिल आपकी जेब पर सीधा असर डाल रहे हैं तो आपको बता दें कि पीएम सूर्य योजना के तहत सरकार ने एक दो नहीं बल्कि 78000 रुपए की सब्सिडी देने का भी ऐलान किया है. इस योजना के तहत आप लगातार अपने आपको अपडेट कर सकते हैं. 

इस योजना के जरिए सरकार जल्द ही बिजली बिलों पर 78  हजार रुपए तक की सब्सिडी भी देने जा रही है. खास बात यह है कि आने वाले हफ्ते में ही इस योजना के तहत ये सब्सिडी हासिल की जा सकेगी. 

किसानों के लिए भी वरदान है ये योजना

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना न सिर्फ आम लोगों के लिए बल्कि किसानों के लिए वरादन साबित हो रही है. किसानों को सशक्त बनाने के मकसद से सरकार ने उनके बिजली बिलों में कटौती और माफ करने की तैयार कर ली है. रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में भारत ने बड़ी तरक्की की है. किसानों के लिए ये एनर्जी सुनहरा भविष्य लेकर आई है. 

आप लें फ्री बिजली और सब्सिडी का लाभ

आप भी चाहें तो इस फ्री बिजली और सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए आपको पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. बता दें कि अब तक इस योजना के तहत 1 करोड़ 18 लाख से ज्यादा लोग लाभ उठा चुके हैं. इस योजना का मकसद लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री देना और ज्यादा लोगों के घरों में रोशनी लाना है. 

 

latest utility news today PM Surya Ghar utility 300 Unit Free Electricity Latest Utility PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Latest Utility News Free Electricity news free electricity bill free electricity PM Surya Ghar Yojana free electricity connection
      
Advertisment