भारत की 50 प्रतिशत से अधिक आबादी खेती और किसानी पर ही निर्भर है. वह इसी के माध्यम से अपना जीवन बिता रही है. हालांकि, बहुत सारे किसान ऐसे भी हैं, जिनके पास खेती के लिए अधिक जमीन नहीं होती. खेती करके भी उन्हें अधिक कमाई नहीं हो पाती. ऐसे ही किसानों को भारत सरकार आर्थिक सहायता देती है.
किसनों को आर्थिक सहायता देने के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है. इतना ही नहीं भारत सरकार किसानों को पेंशन देने भी देती है. पेंशन के लिए सरकार किसान मानधान योजना चलाती है. इसके तहत किसानों को हर माह पेंशन दी जाती है. आखिर यह योजना क्या है और इसके लिए कैसे अप्लाई करते हैं. आइये जानते हैं…
प्रधानमंत्री किसान मानधान योजना साल 2019 में भारत सरकार ने शुरू की थी. इस योजना का उद्देश्य भारत के गरीब किसानों को उनकी बुजुर्ग अवस्था में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है. भारत में बहुत सारे किसान ऐसे भी हैं, जिनके पास बहुत सारी जमीन नहीं है. वे खेती करके इतनी पूंजी इकट्ठा नहीं कर पाते. ऐसे ही किसानों को बुजुर्ग अवस्था में दूसरों पर निर्भर न होना पड़े, इसके लिए ही भारत सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी.
हर माह तीन हजार रुपये देती है सरकार
देश के लाखों किसानों को योजना का लाभ मिल रहा है. कोई भी छोटा और सीमांत किसान योजना का फायदा उठा सकता है. योजना के तहत अगर कोई किसान 18 साल की उम्र में आवेदन करता है तो हर माह उसे 55 रुपये देने होंगे. योजना में किसान जितना पैसा जमा करता है, उतना ही पैसा सरकार भी देती है. 60 साल के बाद किसानों को सरकार हर महीने तीन हजार रुपये की पेंशन देती है.
आवेदन के लिए यह है पात्रता
खास बात है कि आवेदक की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आवेदक इनकम टैक्स पेयर नहीं होना चाहिए. इसके अलावा, आवेदक क खाता एनपीएस, ईपीएफओ और ईएसआईसी जैसे योजनाओं से भी नहीं जुड़ा होना चाहिए. योजना में आवेदन के लिए किसानों को https://maandhan.in/ पर जाना होगा. वहां आपको सेल्फ एनरोलमेंट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद वहां मांगी गई सभी जानकारियां आप भर दें और अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें.