PM Kisan Yojana: भारतीय अर्थव्यवस्था एक कृषि आधारित अर्थव्यवस्था है. देश में कुल आबादी का 60 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कृषि कार्यों से जुड़ा है. वहीं, देश की 140 करोड़ आबादी को अन्न मुहैया कराने का जिम्मा भी अन्नदाताओं के कंधे पर ही है. यही वजह है कि केंद्र और राज्य सरकारें समय-समय पर किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाती हैं. इन योजनाओं का लक्ष्य किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाकर, उनको कृषि कार्यों के लिए प्रेरित करना है. किसानों के लिए शुरू की गई ऐसी ही योजनाओं में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सबसे ज्यादा चर्चित है.
यह खबर भी पढ़ें- 'हमारे पास केवल 30 सेकंड का समय था', ब्रह्मोस के कारण क्यों कांप रहा था पूरा पाकिस्तान, शहबाज शरीफ के करीबी का खुलासा
किसानों को 6,000 रुपए सालाना आर्थिक मदद
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार किसानों को 6,000 रुपए सालाना आर्थिक मदद मुहैया करता है. पीएम किसान योजना की यह राशि दो-दो हजार रुपए के रूप में हर चार महीने में किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है. केंद्र सरकार ने फरवरी में पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी की थी, जिसके बाद किसानों को 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन अभी तक 20वीं किस्त जारी होने का कोई अपडेट नहीं आया है. ऐसे में चर्चा है कि सरकार योजना की 20वीं किस्त का पैसा 9 जुलाई के बाद जारी करने वाली है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम किसान योजना की सभी किस्तें चार-चार महीने के अंतराल से जारी होती है.
यह खबर भी पढ़ें- Train Cancelled : घूमने का प्रोग्राम बनाने से पहले चेक कर लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, रेलवे ने रद्द कर दी इतनी ट्रेनें
19वीं किस्त फरवरी में जारी हुई थी
क्योंकि पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त फरवरी में जारी हुई थी, जिसके चार महीने पूरे हो गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि योजना की 20वीं किस्त का पैसा जुलाई में जारी हो सकता है. हालांकि सरकार की तरफ से किस्त जारी होने की कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है. 9 जुलाई के बाद पीएम किसान योजना की किस्त जारी होने का एक तर्क यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 से 9 जुलाई तक के लिए विदेशी दौरे पर हैं. इसलिए माना जा रहा है कि विदेशी दौरे से लौटने के बाद पीएम योजना की अगली किस्त जारी कर सकते हैं.