/newsnation/media/media_files/2025/07/06/pm-kisan-yojana-2025-07-06-18-07-56.jpg)
PM Kisan Yojana Photograph: (AI)
PM Kisan Yojana: देशभर के करोड़ों किसान इन दिनों एक ही सवाल पूछ रहे हैं आखिर PM किसान सम्मान निधि योजना की अगली यानी 21वीं किस्त कब आएगी? पिछली यानी 20वीं किस्त अगस्त 2025 में जारी की गई थी, जिसने किसानों को बड़ी राहत दी थी. अब जब त्योहारी सीजन चल रहा है और छठ पर्व समाप्त होने वाला है, ऐसे में किसानों को उम्मीद है कि नवंबर की शुरुआत में फिर से उनके खातों में सहायता राशि पहुंच सकती है.
क्या है पीएम किसान योजना?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2019 में शुरू की गई थी. इस योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल 6,000 रुपये की सहायता राशि तीन समान किस्तों में देती है यानी हर चार महीने में किसानों के खाते में 2,000 रुपये सीधे ट्रांसफर किए जाते हैं. यह योजना छोटे और सीमांत किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए बनाई गई है ताकि खेती-किसानी में उनकी मदद हो सके.
21वीं किस्त कब आ सकती है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 21वीं किस्त नवंबर 2025 के पहले सप्ताह में जारी की जा सकती है. चूंकि 25 से 28 अक्टूबर तक छठ पूजा का पर्व मनाया जा रहा है, इसलिए माना जा रहा है कि किस्त त्योहार खत्म होते ही किसानों के खातों में भेजी जाएगी. हालांकि, केंद्र सरकार की ओर से आधिकारिक तारीख की अभी पुष्टि नहीं की गई है.
पिछले अनुभवों के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद एक विशेष कार्यक्रम के तहत किसानों के खातों में DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से यह राशि जारी करेंगे.
कुछ राज्यों में किस्त पहले ही जारी
जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के किसानों को यह किस्त पहले ही मिल चुकी है. ये राज्य हाल ही में बाढ़, भूस्खलन और प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित हुए थे, इसलिए केंद्र ने एडवांस में भुगतान कर राहत देने का फैसला लिया.
विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर के किसानों को अब तक 4,052 करोड़ की राशि जारी की जा चुकी है, जिससे वहां के हजारों प्रभावित परिवारों को बड़ी राहत मिली है.
किसान क्या करें
- किसान आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर बेनिफिशियरी स्टेटस चेक कर सकते हैं.
- यदि बैंक खाता या ई-केवाईसी अपडेट नहीं है, तो तुरंत करवाएं ताकि किस्त में देरी न हो.
- संबंधित राज्य के कृषि विभाग या CSC केंद्र से भी जानकारी ली जा सकती है.
बता दें कि त्योहारों के बीच यह किस्त किसानों के लिए बड़ी सौगात साबित हो सकती है. मोदी सरकार की इस योजना से अब तक 11 करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित हो चुके हैं. अगर सबकुछ तय कार्यक्रम के मुताबिक रहा, तो नवंबर के पहले सप्ताह में किसानों के चेहरे पर एक बार फिर मुस्कान लौट आएगी.
यह भी पढ़ें - UP Govt: सम्मान निधि के लिए उत्तर प्रदेश में किसानों का रजिस्ट्रेशन, जानें सबसे अधिक किन राज्यों में हुआ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us