PM Kisan Yojana : कब आएगी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त, ई-केवाईसी को लेकर आया अपडेट

PM Kisan Yojana : केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19 किस्तें जारी कर चुकी है, जिसके बाद किसानों को 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है.

PM Kisan Yojana : केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19 किस्तें जारी कर चुकी है, जिसके बाद किसानों को 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना Photograph: (News Nation)

PM Kisan Yojana : भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां की आधी से ज्यादा आबादी खेतीबाड़ी से जुड़ी है. एक अनुमान के अनुसार देश की 65 से 70 से ज्यादा आबादी किसी न किसी रूप से कृषि कार्य कर रही है. ऐसे में केंद्र व राज्य सरकारें किसानों का ध्यान में रखते हुए समय-समय पर कई योजनाएं शुरू करती हैं. इन योजनाओं का मकसद किसानों को आर्थिक प्रोत्साहन देने के साथ ही खेतीबाड़ी को बढ़ावा देना है. इस क्रम में प्रधानमंत्री किसान योजना ऐसी ही एक सबसे चर्चित योजना है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को 6,000 रुपए सालाना की आर्थिक मदद देती है, जो दो-दो हजार रुपए के रूप में हर चार महीने के बाद किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है. 

Advertisment

20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार

इस क्रम में केंद्र सरकार किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की 19 किस्तें भेज चुकी है, जिसके बाद लाभार्थियों को 20वीं किस्त का बेसब्री के साथ इंतजार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त फरवरी में अपने बिहार दौरे के दौरान किसानों के खाते में ट्रांसफर की थी. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जून में जारी हो सकती है. हालांकि केंद्र सरकार ने इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है. योजना की 20वीं किस्त से पहले केंद्र सरकार ने किसानों के लिए एडवाइज जारी की है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि अगर पीएम किसान योजना की अगली किस्त का लाभ लेना है तो समय रहते  ई-केवाईसी (e-kyc for PM Kisan Scheme) प्रक्रिया पूरी कराना जरूरी है. क्योंकि ई-केवाईसी कराए बिना योजना की अगली किस्त का लाभ तो नहीं मिलेगा ही, साथ ही आपका नाम लाभार्थियों की लिस्ट से भी हटाया जा सकता है.

ई-केवाईसी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें

पीएम किसान योजना का ई-केवाईसी करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं. वेबसाइट पर किसान कॉर्नर सेक्शन में जाकर ई-केवाईसी का विकल्प चुनें. इसके बाद अपना आधार का विवरण दर्ज करें और ओटीपी से सत्यापित करें. इसके बाद बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण के लिए कॉमन सर्विस सेंटर पर जा सकते हैं. 

इन चरणों का करें पालन- 

  • - पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • - यहां ई-केवाईसी पर विकल्प चुनें
  • - किसान कॉर्नर सेक्शन पर जाकर ई-केवाईसी का विकल्प खोजें
  • - अब अपना आधार नंबर दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें. 
  • - अब ओटीपी से सत्यापित करें
  • - अगर आपका आधार आपके मोबाइल नंबर से जुड़ा है तो प्राप्त ओटीपी दर्ज करें. 
PM Kisan Yojana PM Kisan Yojana Application pm kisan yojana agli kisht PM Kisan Yojana 20th Installment
      
Advertisment