/newsnation/media/media_files/2025/06/02/aE9oGPZWtMK5xhdGwTPa.jpg)
kisan samman nidhi yojana Photograph: (News Nation)
PM Kisan Yojana: भारत एक कृषि प्रधान देश है. देश में आधी से ज्यादा आबादी कृषि कार्यों से जुड़ी है. यही वजह है कि देश के किसान को अन्न दाता कह कर भी पुकारा जाता है. क्योंकि देश में किसानों की संख्या 70 प्रतिशत के आसपास है. इसलिए केंद्र और राज्य सरकारों का पूरा फोकस किसानों पर रहता है. इस क्रम में सरकार समय-समय पर किसानों को ध्यान में रखते हुए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाती है. इन योजनाओं का मकसद किसानों की आर्थिक मदद कर उनको खेती करने के लिए प्रेरित करना है. ऐसी योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना. इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को हर साल 6,000 रुपए की आर्थिक मदद मुहैया कराती है.
यह खबर भी पढ़ें- पाकिस्तान के बाद अब भारत के इस हथियार से चीन भी कांपा, कोई तोड़ न मिलने से सताया भविष्य का डर
हर साल बैंक में ट्रांसफर किए जाते हैं 6,000 रुपए
सरकार 6,000 की इस रकम को दो-दो हजार रुपए की तीन किस्तों के रूप में किसानों के खाते में ट्रांसफर करती है, जो हर चार महीने के बाद किया जाता है. साल 2019 में शुरू की गई इस योजना काम मकसद किसानों की छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करना है. सरकार अब तक इस योजना की 19 किस्तें जारी कर चुकी है. क्योंकि अब 19वीं किस्त को तीन महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है तो ऐसे में किसानों को 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि केंद्र ने 19वीं किस्त को फरवरी में जारी किया था. ऐसे में माना जा रहा है कि योजना की 20वीं किस्त जून में जारी की जा सकती है. हालांकि इसकी तारीख को लेकर सरकार की तरफ से अभी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
यह खबर भी पढ़ें- Hydrogen Car : पेट्रोल-डीजल का खेल खत्म, अब पानी से चलेंगी कारें! पढ़ें नितिन गडकरी का ऐलान
इन किसानों को नहीं मिलेगा योजना का पैसा
ऐसे में जरूरी है कि लाभार्थी किसान पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी होने से पहले कुछ काम जल्द से जल्द पूरा करा लें. क्योंकि जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन नहीं कराया है, उनको अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. इसके साथ ही जिन किसानों ने योजना में रजिस्ट्रेशन के साथ गलत जानकारी दर्ज करा दी है, उनको भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक न करवाने वाले किसानों के अकाउंट में अगली किस्त का पैसा नहीं आएगा.