/newsnation/media/media_files/2025/11/20/pm-kisan-yojana-21-st-installment-not-received-2025-11-20-11-32-24.jpg)
PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कोयंबटूर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी की है. इस बार सरकार ने 9 करोड़ पात्र किसानों के खातों में खेती संबंधी सहायता के लिए 18 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं. फिर भी कई किसानों को अपनी किस्त नहीं मिली है. या उनके खाते में 21वीं किस्त की रकम नहीं आई है. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि किस वजह से भुगतान अटक जाता है और इसे कैसे ठीक किया जा सकता है.
पीएम किसान योजना: एक संक्षिप्त जानकारी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एक केंद्रीय योजना है जिसके तहत हर योग्य किसान परिवार को साल में 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह राशि तीन किस्तों में 2000–2000 रुपये के रूप में सीधे आधार से जुड़े बैंक खाते में भेजी जाती है. इस योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को हुई थी और अब तक सरकार 11 करोड़ से अधिक किसानों को 3.70 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि वितरित कर चुकी है. हाल ही में 2 अगस्त को 20वीं किस्त जारी की गई थी, जिसके बाद अब 21वीं किस्त भी किसानों तक पहुंचाई जा रही है.
क्यों रुक जाती है पीएम किसान की किस्त?
अगर आपके बैंक खाते में 21वीं किस्त नहीं पहुंची है, तो इसके पीछे कुछ सामान्य कारण हो सकते हैं:
1. e-KYC पूरा न होना
2. आधार और बैंक विवरण में गड़बड़ी
3. बैंक खाता संख्या में गलती, IFSC कोड गलत
4. बैंक में आधार लिंक न होना
5. नाम या जन्मतिथि में अंतर
6. भूमि रिकॉर्ड अपडेट न होना
कुछ राज्यों में किसान का नाम राजस्व रिकॉर्ड में अपडेट न होने से पात्रता की पुष्टि नहीं हो पाती. ये कुछ वजह हैं जिनकी वजह से किसानों के खाते में रकम नहीं आ पाती है.
कैसे करें समस्याओं का समाधान?
उपर बताए गए जिन भी कारणों में से आपको लगता है आपकी गलती हुई है उसे तुरंत प्रभाव से सुधार लें. जैसे ही आपके रिकॉर्ड सुधार लिए जाएंगे आपके खाते में 21वीं किस्त की रकम आ जाएगी.
PM-KISAN हेल्पलाइन से संपर्क करें
अगर आपको समस्या समझ नहीं आ रही है या आपकी ओर से अपडेट किए जाने के बाद भी दिक्कत आ रही है तो आप पीएम किसान से जुड़े हेल्पलाइन नंबरों 155261 / 1800-11-5526 / 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us