PM Kisan Yojana Rules: क्या बिना शादी वाले किसानों को भी मिलता है पीएम किसान योजना का फायदा?

PM Kisan Yojana Rules: क्या बिना शादी वाले किसानों को भी मिलता है पीएम किसान योजना का फायदा? जानिए इस योजना के नियम और 19वीं किस्त से जुड़ी जरूरी बातें.

PM Kisan Yojana Rules: क्या बिना शादी वाले किसानों को भी मिलता है पीएम किसान योजना का फायदा? जानिए इस योजना के नियम और 19वीं किस्त से जुड़ी जरूरी बातें.

author-image
Anurag Tiwari
एडिट
New Update
PM Kisan Yojana Rules

शादीशुदा या अविवाहित: पीएम किसान योजना में कौन-कौन ले सकता है लाभ?

PM Kisan Yojana Rules: हमारे देश में ज्यादातर लोग खेती पर निर्भर हैं, लेकिन कई किसान ऐसे भी हैं जिनकी आर्थिक हालत कमजोर होती है. ऐसे किसानों की मदद करने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की. इस योजना का मकसद है  किसानों को आर्थिक सहायता देना, ताकि किसान भाई अपनी जरूरतें पूरी कर सकें.  

Advertisment

योजना के तहत क्या लाभ मिलता है?  

इस योजना के माध्यम से योजना में हर साल किसानों को ₹6000 रुपये की आर्थिक सहायता सरकार की तरफ से दी जाती है. ये पैसा तीन किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजा जाता है. हर चार महीने में ₹2000 की एक किस्त आती है. इस पैसे से किसान अपनी खेती के छोटे-मोटे खर्च पूरे कर सकते हैं.  

अविवाहित किसानों को भी मिलता है फायदा?  

लोगों के मन में अक्सर ये सवाल आता है कि क्या अविवाहित लोग यानी अविवाहित किसान भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं? इसका जवाब है हां. इस योजना में शादीशुदा या अविवाहित होना मायने नहीं रखता. अगर किसान के नाम पर खेती करने के लिए जमीन है तो उसे इस योजना का लाभ जरूर मिलेगा. लेकिन ध्यान रहे, जमीन 2 हेक्टेयर तक ही होनी चाहिए.

18 किस्तें मिल चुकी, 19वीं का इंतजार  

अब तक सरकार किसानों को 18 किस्तों का पैसा दे चुकी है. आखिरी किस्त अक्टूबर 2024 में आई थी. अब किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार है, जो उम्मीद है कि फरवरी 2025 में आएगी. हालांकि, सरकार ने अभी इस बारे में कोई ऑफिशियल डेट (Official Date) नहीं बताई है.  

योजना का फायदा क्यों है किसानों के लिए जरूरी?  

यह योजना खासतौर पर उन छोटे  किसानों के लिए फायदेमंद है, जिनकी आमदनी कम होती है. सरकार का यह कदम खेती और किसानों की जिंदगी को बेहतर बनाने की एक कोशिश है.  

पीएम किसान योजना देश के किसानों के लिए बहुत मददगार साबित हो रही है. यह न केवल आर्थिक तौर पर कर रही है, बल्कि किसानों का हौसला भी बढ़ाती है. अगर आप किसान हैं और अभी तक इस योजना का फायदा नहीं लिया है, तो जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवा लीजिए.

यह भी पढ़ें - Toll Tax News: इस एक्स्प्रवे पर दोगुना हो गया टैक्स, बाइक वालों को भी झटका

Utilities news in Hindi PM Kisaan Scheme utility hindi news Latest Utility Latest Utility News PM Kisan utility news in hindi PM Kisan Yojnao
Advertisment