PM Kisan Yojana : क्या बढ़ सकता है पीएम किसान योजना का पैसा? जानें सरकार का जवाब

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना से जुड़े लाभार्थी किसानों का लंबा इंतजार खत्म होने वाला है. सरकार ने संकेत दिनए हैं कि जल्द ही योजना की राशि बढ़ने वाली है.

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना से जुड़े लाभार्थी किसानों का लंबा इंतजार खत्म होने वाला है. सरकार ने संकेत दिनए हैं कि जल्द ही योजना की राशि बढ़ने वाली है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
पीएम किसान योजना

पीएम किसान योजना Photograph: (पीएम किसान योजना)

PM Kisan Yojana Update : भारत एक कृषि प्रधान देश है, 70 प्रतिशत से ज्यादा आबादी कृषि कार्यों में अपनो योगदान देती है. इसके साथ ही हमारी अर्थव्यवस्था भी कृषि आधारित मानी जाती है. यही वजह है कि सरकार का फोकस भी खेती में उत्पादन बढ़ाने और किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने पर लगा रहता है. इसके लिए केंद्र सरकार ने कई महत्वपूर्ण और कल्याणकारी योजनाएं चलाई हुई हैं. इस क्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना ने काफी प्रसिद्धी प्राप्त की है. इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार किसानों को सालाना 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. यहां राशि किसानों के बैंक खातों में हर चार महा के बाद 2,000-2,000 रुपए की किस्त के रूप में ट्रांसफर की जाती है. अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो यह खबर आपके लिए खुशखबरी लेकर आई है. 

पीएम किसान योजना की सहायता राशि बढ़ाने के संकेत

Advertisment

दरअसल, केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना की सहायता राशि बढ़ाने के संकेत दिए हैं. हाल ही में हरियाणा के दौरे पर पहुंच केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार का ध्यान किसानों की समस्याओं और आर्थिक स्थिति पर है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हमेशा से किसानों के पक्ष में का किया है और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि भविष्य में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा बढ़ाया जा सकता है. ताकि अन्नदाता कि आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सके. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2019 में शुरू हुई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पीछे सरकार का मकसद छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक स्थिति प्रदान करना है. 
इस योजना से अभी तक देश के 12 करोड़ से ज्यादा किसानों को लाभ मिला है. 

देश के करोड़ों लोगों को इसका फायदा होगा

पीएम किसान योजना की राशि में अगर बढ़ोतरी होती है तो देश के करोड़ों लोगों को इसका फायदा होगा. पीएम किसान के पैसे में बढ़ोतरी न केवल किसानों को खेती के लिए प्रेरित करेगी, बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार भी लाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थियों को 18 किस्तों का लाभ मिल चुका है. सरकार ने 5 अक्टूबर 2024 को योजना की 18वीं किस्त जारी की थी.  ऐसे में माना जा रहा है कि योजना की 9वीं किस्त जल्द ही किसानों के बैंक खातं ट्रांसफर की जा सकती है.

utility PM Kisan Yojana PM Kisan Yojana News Latest Utility News latest utility news today Latest Utility PM Kisan Yojana Update PM Kisan Yojana news in hindi
Advertisment