PM Kisan Yojana Latest Updates: देशभर के करोड़ों किसानों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. कृषि भाइयों के लिए चलाई जा रही इन योजनाओं के जरिए किसान भी अपनी जिंदगी को बेहतर बना रहे हैं. इन योजनाओं में सबसे ज्यादा प्रचलित योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना. इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ से ज्यादा किसान लाभ ले रहे हैं. इस बीच पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
19वीं किस्त पर आया बड़ा अपडेट
आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल इस योजना के तहत अब सरकार की ओर से 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. वहीं हर किसी को अब 19वीं किस्त का इंतजार है.
बता दें कि 19 वीं किस्त को लेकर एक अपडेट सामने आया है. सूत्रों की मानें तो आने वाले वर्ष यानी जनवरी में किस्त की राशि किसानों के खाते में जमा हो सकती है. हालांकि अब तक आधिरकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है.
इन किसानों के खाते में नहीं आएगी 19वीं किस्त
19वीं किस्त को लेकर एक बार फिर सरकार की ओर से साफ कर दिया गया है कि उन किसानों के खाते में 19वीं किस्त की रकम जमा नहीं की जाएगी जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं करवाया है. इसके साथ ही जिन किसानों के डॉक्यूमेंट जमा नहीं हैं और जिन्होंने खाते में आधार से लिंक नहीं करवाया है ऐसे किसानों के खाते में अगली किस्त जमा नहीं की जाएगी.
कैसे करवाएं ई-केवाईसी
आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो आपके पास अब भी वक्त है. इसके लिए आपको अपनी नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाना होगा. यहां जाकर आप अपना बायोमेट्रिक आधारिकत ई-केवाईसी आसानी से करवा सकेत हैं.
ऑनलाइन भी हो जाएगा ई-केवाईसी
अगर आप घर बैठे ही अपना ई-केवाईसी करवाना चाहते हैं तो डिजिटल वर्ल्ड में यह भी संभव है. आप इस योजना से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अपना ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं. अगर जरूरी दस्तावेज और सही जानकारियां दे देते हैं तो आपके खाते में जल्द ही 19वीं किस्त की रकम जमा कर दी जाएगी. बता दें कि हाल में ही किसानों के खाते में केंद्र सरकार की ओर से 20 हजार करोड़ रुपए जमा किए गए थे.