PM Kisan Yojana: भारत सरकार की ओर से किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं का मकसद किसानों की आर्थिक मदद तो करना ही है साथ ही उन्हें अग्रिम पंक्ति में लाना है. किसानों की लिए ऐसी ही एक योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम है. इस स्कीम का फायदा देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा किसान ले रहे हैं. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के जरिए किसानों के खाते में एक निश्चित रकम जमा की जाती है. फिलहाल किसान इस योजना की 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना पर बड़ा अपडेट
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत अब तक 18 किस्त किसानों के खाते में जमा की जा चुकी हैं. इस योजना में सरकार की ओर से 20 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम दी जा चुकी है. लेकिन अब हर किसान इसकी 19वीं किस्त का इंतजार कर रहा है. इस बीच एक अपडेट सामने आया है. किसानों को एक निश्चति तिथि दी गई है. इस तिथि तक अगर जरूरी काम नहीं किया तो 19वीं किस्त का फायदा नहीं उठा पाएंगे.
31 दिसंबर तक कर लें ये काम
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के जरिए जो भी किसान लाभ लेने के इच्छुक हैं. वह 31 दिसंबर तक अपना फॉर्मर रजिस्ट्री जरूर करवा लें. अगर किसान ऐसा नहीं करवाते हैं तो उन्हें 19वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. या फिर ऐसे किसान 19वीं इंस्टॉलमेंट से वंचित रह जाएंगे.
कैसे करें फॉर्मर रजिस्ट्री
जो भी किसान अब तक फॉर्मर रजिस्ट्री नहीं बनवा पाएं हैं वे अपने आधार कार्ड और मोबाइल के जरिए यह बनवा सकते हैं. इसमें OTP या फिर फेस आईडी के जरिए किसान फॉर्मर रजिस्ट्री करवा सकते हैं. वेब पोर्टल के जरिए भी किसान ये काम कर सकते हैं. वेब पोर्टल का एड्रेस https://upfr.agristack.gov.in है.