/newsnation/media/media_files/2025/05/11/roGn3R8AmAyKLtbs7K2l.jpg)
PM Kisan Yojana: आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) से जुड़े हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. अब तक 19 किस्तें किसानों को दी जा चुकी हैं और 20वीं किस्त का इंतजार देशभर के लाखों किसान कर रहे हैं. पिछली बार किस्त फरवरी 2025 में आई थी और अगली किस्त जून के आसपास आने की उम्मीद थी, लेकिन जुलाई भी समाप्ति की ओर है और अब तक कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं हुई है. लेकिन इसके अगस्त में आने की उम्मीद है. आइए जानते हैं कि अगस्त की कौनसी तारीख को 20वीं किस्त आ सकती है.
इस दिन आ सकती है पीएम किसान की अगली किस्त?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में एक बड़े कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रहे हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश को 1,000 करोड़ रुपये की योजनाएं समर्पित की जाएंगी. ऐसा माना जा रहा है कि इसी दिन PM किसान योजना की 20वीं किस्त भी जारी की जा सकती है. हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक कोई औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है.
किन्हें मिलेगा 20वीं किस्त का लाभ?
हर रजिस्टर्ड किसान को इस योजना का लाभ नहीं मिलता. केवल वे किसान पात्र हैं जिन्होंने निम्नलिखित शर्तें पूरी कर ली हैं:
- ई-केवाईसी (e-KYC) की प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए.
- भू-सत्यापन (land verification) होना अनिवार्य है.
- बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए.
- बैंक खाते में DBT (Direct Benefit Transfer) सुविधा एक्टिव होनी चाहिए.
किस कारण हो सकती है देरी?
20वीं किस्त की संभावित देरी के पीछे कुछ प्रशासनिक और तकनीकी कारण हो सकते हैं. जैसे- कई किसानों ने भू-सत्यापन या ई-केवाईसी समय पर नहीं कराया है. वहीं कुछ मामलों में बैंक अकाउंट और आधार लिंकिंग में दिक्कत है. यही नहीं सरकार सभी डेटा को क्रॉस-वेरिफाई कर रही है ताकि फर्जी लाभार्थियों को बाहर किया जा सके. यही कारण है कि सरकार की ओर से पैसे भेजे जाने से पहले यह सुनिश्चित किया जाता है कि केवल पात्र किसानों को ही लाभ मिले.
ऐसे करें स्टेटस चेक
- PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- “Know Your Status” सेक्शन पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर डालें.
- दिए गए कैप्चा को भरें और “Submit” पर क्लिक करें.
PM-Kisan की 20वीं किस्त का इंतजार अब ज्यादा लंबा नहीं लग रहा. 2 अगस्त की संभावित तारीख पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. अगर आपने सारी प्रक्रियाएं समय से पूरी कर ली हैं, तो उम्मीद करें कि इस बार आपके खाते में 2,000 रुपए की अगली किस्त समय पर पहुंच जाएगी. अन्यथा, प्रक्रिया को जल्द पूरा करें ताकि आपको किसी भी प्रकार की अड़चन का सामना न करना पड़े.