क‍िसानों को बेसब्री से हो रहा इंतजार, खाते में आने वाले हैं 19वीं बार फ्री के रुपये

पीएम मोदी स‍ितंबर में पीएम क‍िसान योजना की 18वीं क‍िस्‍त जारी कर चुके हैं, ऐसे में अब क‍िसानों को 19वीं क‍िस्‍त का इंतजार है. इसमें 6000 रुपये क‍िसानों के खाते में आना है.

पीएम मोदी स‍ितंबर में पीएम क‍िसान योजना की 18वीं क‍िस्‍त जारी कर चुके हैं, ऐसे में अब क‍िसानों को 19वीं क‍िस्‍त का इंतजार है. इसमें 6000 रुपये क‍िसानों के खाते में आना है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
Demo Photo

Demo Photo Photograph: (Social Media)

पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना की 19वीं क‍िस्‍त का क‍िसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मोदी सरकार की इस महत्‍वाकांक्षी योजना में क‍िसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये ट्रांसफर करती है. पीएम मोदी स‍ितंबर में पीएम क‍िसान योजना की 18वीं क‍िस्‍त जारी कर चुके हैं, ऐसे में अब क‍िसानों को 19वीं क‍िस्‍त का इंतजार है.

Advertisment

पीएम क‍िसान योजना में यह ध्‍यान रखने वाली बात है क‍ि पीएम क‍िसान योजना का लाभ उन्‍हें ही म‍िलेगा ज‍िन्‍होंने कागजी काम पूरा कर ल‍िया हो. इसके साथ ही ज‍िन क‍िसानों ने ई- केवाईसी नहीं कराया है, ऐसे क‍िसान को भी योजना का लाभ नहीं म‍िल सकेगा. यानी इस योजना के तहत यद‍ि आप लाभ पाना चाहते हैं तो ई-केवाईसी कराना जरूरी है और इस योजना की लाभार्थियों की ल‍िस्‍ट में क‍िसान का नाम दर्ज होना जरूरी है.

यह भी पढ़ें:  UP के रेल यात्री ध्यान दें! रेलवे ने बंद कर दिए ये दो स्टेशन

फर्जीवाड़ा क‍िया तो कट जाता है नाम 

जब भी लाभार्थी को क‍िस्‍त का पैसा आता है तो उससे पहले सरकार की तरफ से जारी की गई इस सूची में अपना नाम चेक करना चाह‍िए. अगर आपके जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स जमा नहीं कराए या क‍िसी तरह का फर्जीवाड़ा क‍िया है तो लाभार्थी की ल‍िस्‍ट से आपका नाम कट जाएगा.  

यह भी पढ़ें:  लो..हो गया ठंड में गर्म पानी से नहाने का इंतजाम! Best Water Heater Crompton बर्फीले पानी को भी झट से कर देगा गर्म

इस तरह कर सकते हैं नाम चेक  

सबसे जरूरी चीज है ल‍िस्‍ट में अपना नाम चेक करना तो इसके ल‍िए आपको पीएम क‍िसान योजना की ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट  https://pmkisan.gov.in/ पर व‍िज‍िट करने के बाद होम पेज पर बेनेफिशियरी विकल्प को चुनें. उसके बाद अपने राज्‍य को चुने, फ‍िर ज‍िला, तहसील और फ‍िर गेट र‍िपोर्ट को क्‍ल‍िक करें. अब आपकी स्क्रीन पर PM Kisan Beneficiary List की लिस्ट खुलकर आ जाएगी.इस लिस्ट आप अपना नाम भी चेक कर सकते हैं और लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं.अगर लिस्ट में आपका नाम है तो अगली किस्त आपके खाते में आ जाएगा. 

Utility News utility utility news utility news in hindi Utility News Latest News utility news News trending utility news Latest Utility News Utilities news Latest Utility utility newss utility breking news Utilities news in Hindi Utilities news in hidni
      
Advertisment