PM Kisan Yojana: कब जारी होगी पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त, ऐसे चेक करें अपना नाम

देश के किसानों के लिए केंद्र सरकार की ओर से चलाई जाने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर किसी को 20वीं का इंतजार है. आइए जानते हैं इसके कब तक आने की उम्मीद है.

देश के किसानों के लिए केंद्र सरकार की ओर से चलाई जाने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर किसी को 20वीं का इंतजार है. आइए जानते हैं इसके कब तक आने की उम्मीद है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
PM Kisan Yojana 20 Installment News

PM Kisan Yojana: किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए केंद्र की मोदी सरकार कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है. इन योजनाओं के जरिए किसानों के विकास और सशक्त बनाने की ओर फोकस किया जा रहा है. इन्हीं योजनाओं में सबसे ज्यादा लोकप्रिय योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना. इस योजना के जरिए किसान भाइयों के खाते में हर वर्ष 6000 रुपए की राशि जमा की जाती है. अब तक इस योजना की 19 किस्त जारी की जा चुकी हैं. अब किसानों को इसकी अगली यानी 20वीं किस्त का इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 20वीं किस्त जून महीने में जारी की जा सकती है. 

Advertisment

कब आएगी 20वीं किस्त

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त अप्रैल महीने में ही जारी की जा सकती है. हालांकि इसकी तारीख को लेकर अब तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. बता दें कि सरकार की ओर से सालभर में 6000 रुपए की तीन किस्त जारी की जाती हैं. ये राशि 2000-2000 रुपए होती है. 

19वीं किस्त24 फरवरी 2025 को जारी की गई थी. इसके बाद अब अगली किस्त जून महीने में आने की उम्मीद है. हालांकि इसको लेकर कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. 

अपना नाम चेक करने के लिए क्या करें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आप भी पात्र किसान हैं तो अगली यानी 20वीं किस्त के लिए सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होंगे. ये काम आप ऑनलाइन यानी घर बैठे भी कर सकते हैं. 

सबसे पहले आपको पीएम किसान से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट  pmKisan.gov.in पर विजिट करना होगा. यहां से आप सीधे Beneficiary Status विकल्प को देख सकेंगे. इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी जानकारी यानी आधार कार्ड नंबर और बैंक अकाउंट नंबर डालना होगा. इस स्टेप को फॉलो करने के बाद आप पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए Get Data का विकल्प चुनें. आपके डॉक्यूमेंट सही हैं और आप इस योजना के तहत पात्र हैं तो आपका नाम यहां दिखाई देने वाली सूची में शामिल होगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो आप अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं. 

utility news in hindi utility PM Kisan Samman Nidhi Yojana pm kisan samman nidhi yojana payment PM Kisan Yojana utility breaking news utility latest news utility hindi news
      
Advertisment