पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त को लेकर आई बड़ी खबर, खाते में कब आएगा पैसा?

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी हो चुकी है और अब किसानों को 19वीं किस्त का बेसब्री के साथ इंतजार है.

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी हो चुकी है और अब किसानों को 19वीं किस्त का बेसब्री के साथ इंतजार है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
PM Kisan Samman Nidhi

PM Kisan Samman Nidhi Photograph: (PM Kisan Samman Nidhi)

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए चलाई जा रही कई महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है. क्योंकि इस योजना में सरकार किसानों के बैंक खातों में सीधे 6,000 (सालाना) डालती है, जिसकी वजह से इसको काफी प्रसिद्धी मिल गई है. दरअसल, भारत एक बड़ी आबादी वाला देश है और इसमें भी सबसे ज्यादा संख्या किसानों की है. 140 करोड़ की जनसंख्या वाले भारत में 70 प्रतिशत से ज्यादा लोग खेती किसानी से जुड़े हैं. यही वजह है कि सरकार का मुख्य फोकस भी किसानों पर ही है. सरकार उनको राहत प्रदान करने और किसानी को प्रोत्साहन देने के लिए समय-समय पर कई योजनाएं चलाती है. 

Advertisment

किसानों को 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार

इस क्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए काफी राहतभरी साबित हुई है. सरकार ने यह योजना छोटे और मझौले किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की थी. सरकार इस योजना की अब तक 18 किस्त जारी कर चुकी है,  जिसके बाद अब किसानों को 19वीं किस्त का बेसब्री के साथ इंतजार है. ऐसे में जानते हैं कि पीएम किसान योजना की अगली किस्त कब जारी हो सकती है. दरअसल, सरकार हर चार महीने में 2,000 रुपए के रूप में पीएम किसान योजना की किस्त लाभार्थी किसानों के खातों में ट्रांसफर करती है. ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार योजना की अगली किस्त फरवरी लास्ट तक जारी कर सकती है. हालांकि सरकार की तरफ से अभी तक इस योजना को लेकर कई बयान नहीं दिया गया है. 

पीएम किसान योजना की पात्रता की शर्तें

  • -किसान के पास कम से कम 2 हेक्टेयर जमीन होनी चाहिए.
  • -किसानों का नाम भूमि रिकॉर्ड में दर्ज होना चाहिए.
  • -किसानों ने अपना ई-केवाईसी पूरा करा लिया हो.
  • -किसान के परिवार से कोई सरकारी नौकरी में न हो.
  • -किसान आयकर दाता न हो.
  • -किसान के पास ज्यादा जमीन न हो और कोई विवादित जमीन न हो. 
PM Kisan Samman Nidhi how to check status of pm kisan samman nidhi how to get pm kisan samman nidhi pm kisan samman nidhi check PM Kisan Samman Nidhi news PM Kisan Samman Nidhi news in hindi pm kisan samman nidhi kyc
      
Advertisment