किसानों की हुई चांदी! अब हर महीने मिलेगी 3,000 रुपए की पेंशन, तुरंत करें आवेदन

किसानों को उनको बुढ़ापे में आत्म निर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम किसान मानधन योजना चलाई हुई है. इस महत्वकांक्षी योजना में किसान बहुत ही मामूली अंशदान देकर बुढ़ापे में 3,000 रुपए मासिक पेंशन पा सकते हैं.

किसानों को उनको बुढ़ापे में आत्म निर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम किसान मानधन योजना चलाई हुई है. इस महत्वकांक्षी योजना में किसान बहुत ही मामूली अंशदान देकर बुढ़ापे में 3,000 रुपए मासिक पेंशन पा सकते हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
PM Kisan Maan-Dhan Yojana

PM Kisan Maan-Dhan Yojana Photograph: (AI)

PM Kisan Maan-Dhan Yojana : किसान हमारे देश की रीढ़ है. क्योंकि वो किसान ही है, जो देश की 140 करोड़ आबादी की पेट पालता है. किसान अपनी मेहनत से खेत में फसल उगाता है, तब देशवासियों का पेट भरता है. इसके साथ ही भारत की अर्थव्यवस्था भी कृषि पर ही आधारित है. इसका सबसे पड़ा कारण यह है कि देश की आधी से ज्यादा आबादी किसी न किसी रूप में खेती पर ही निर्भर है. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारें भी खेतीबाड़ी को प्रोत्साहन देने का हर संभव प्रयास करती हैं. इस क्रम में सरकारें कुछ ऐसी राहतभरी योजनाएं चलाती हैं, जिससे किसानों को आर्थिक सहायता मिल सके और वो अपना काम उत्साह और ईमानदारी के साथ करते रहें. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  इसको कहते हैं मौत को छू कर वापस आना, पाइथन के जबड़े में फंसने वाला था युवक, फिर जो हुआ...वीडियो वायरल

सरकार भी करेगी बराबर का योगदान

ऐसे में सरकार किसानों की सामाजिक सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखती है. किसानों को उनको बुढ़ापे में आत्म निर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम किसान मानधन योजना चलाई हुई है. इस महत्वकांक्षी योजना में किसान बहुत ही मामूली अंशदान देकर बुढ़ापे में 3,000 रुपए मासिक पेंशन पा सकते हैं. योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें किसान जितने रुपए का योगदान करता है, सरकार भी उतनी ही राशि का योगदान देती है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे और किन दस्तावेजों के साथ पीएम मानधन योजना में आवेदन कर सकते हैं.

यह खबर भी पढ़ें-  खुशखबरीः पीएम किसान निधि के अलावा मिलेंगे 3,000 रुपए एक्स्ट्रा, इस राज्य में बड़े स्तर पर तैयारी शुरू

60 साल के बाद मिलेगी पेंशन

दरअसल, छोटे और सीमांत किसानों के सुरक्षित भविष्य और सामाजिक सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार ने साल 2019 में पीएम किसान मान-धन योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के पीछे सरकार का उद्देश्य 60 साल की उम्र के बाद किसानों को आर्थिक मदद के रूप में मासिक पेंशन मुहैया कराना है.  योजना की एक खास बात यह भी है कि इसमें 18 से 40 साल की उम्र के लोग भी जुड़ सकते हैं. योजना में 55 से 200 रुपए के मासिक अंशदान के साथ महीने के अंत में अच्छी खासी पेंशन पाई जा सकती है. 

आवेदन के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत

  • - आधार कार्ड
  • - बैंक पासबुक
  • - भूमि के दस्तावेज
  • - पासपोर्ट साइज फोटो
  • - ऑटो डेबिट फॉर्म
utility news in hindi Utility News Utility News Latest News utility news News latest utility news today farmers scheme Farmers Schemes Utility News Lates Utility News Headlines PM Kisan Maan Dhan Yojana Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana पीएम किसान मान धन योजना
      
Advertisment