New Update
PM Kisan 20th installment Date
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इस बार किसे पैसा मिलेगा और कैसे आप सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपकी किस्त समय पर आपके बैंक खाते में पहुंच जाए. इसके लिए सबसे जरूरी काम है ईकेवाईसी पूरा करना.
PM Kisan 20th installment Date
PM Kisan 20th installment Date: अगर आप किसान हैं और पीएम किसान योजना का लाभ उठा रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद काम की है. जुलाई का महीना आपके लिए खुशखबरी लेकर आ सकता है. क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जल्द ही जारी की जा सकती है. बताया जा रहा है कि 18 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मोतिहारी का दौरा करेंगे और उसी दिन यह किस्त जारी होने की संभावना है. हालांकि अब तक सरकार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. आपको बता दें कि पिछली यानी 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी की गई थी.
ऐसे में 4 महीने पूरे हो चुके हैं और अब किसानों को अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार है. देश भर में करोड़ों किसान इस योजना से जुड़े हुए हैं और उन्हें हर साल ₹6000 तीन किस्तों में मिलते हैं. यानी हर 4 महीने में ₹2000. अब सवाल यह उठता है कि इस बार किसे पैसा मिलेगा और कैसे आप सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपकी किस्त समय पर आपके बैंक खाते में पहुंच जाए. इसके लिए सबसे जरूरी काम है ईकेवाईसी पूरा करना. सरकार ने यह प्रक्रिया अनिवार्य कर दी है. यानी अगर आपने अभी तक ईकेवाईसी नहीं करवाई तो आपकी किस्त रुक सकती है या आपका नाम लाभार्थियों की लिस्ट से हट सकता है. आप तीन तरीकों से ईकेवाईसी कर सकते हैं. पहला ओटीपी आधारित ईकेवाईसी जिसमें आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए. दूसरा बायोमेट्रिक ईकेवाईसी जो आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर करवा सकते हैं. और तीसरा फेस ऑथेंटिकेशन जो विशेष रूप से बुजुर्ग और दिव्यांग किसानों के लिए सीएससी यानी कॉमन सर्विस सेंटर पर उपलब्ध है.
अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है और जानना चाहते हैं कि आपका नाम लाभार्थियों की सूची में है या नहीं तो इसके लिए आप https://pmkisan.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं. वहां किसान कॉर्नर में लाभार्थी सूची वाले विकल्प पर क्लिक करें और अपना राज्य, जिला, ब्लॉक व गांव डालें. फिर आप अपनी पंचायत के सभी किसानों की सूची देख सकते हैं. अगर आपका नाम उसमें है तो आप अगली किस्त के लिए योग्य हैं. वहीं अगर आपने खुद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है या सीएससी से पंजीकरण करवाया है तो आप सेल्फ रजिस्टर्ड किसान की स्थिति वाले विकल्प पर जाकर अपने आधार नंबर से चेक कर सकते हैं कि आपका आवेदन स्वीकार हुआ है या नहीं.