PM Kisan 19th installment Date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त के बाद किसानों को अब 19वीं किस्त का इंतजार है. 18वीं किस्त में किसानों के खाते में 2,000 रुपए की राशि भेजी गई थी. हालांकि कई किसान ऐसे भी हैं जो इस योजना के लाभ से वंचित रह गए, उनके खाते में 18वीं किस्त का पैसा नहीं पहुंचा, ऐसे में अगर आप लाभार्थी हैं और पीएम किसान योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो जल्दी आवेदन कर दें, वरना आपकी 19वीं किस्त अटक सकती है, कैसे अप्लाई करना है चलिए आपको इस खबर में बताते हैं.
PM Kisan योजना में ऐसे करें आवेदन
आप भी पात्र किसान हैं, लेकिन आपने अगर अब तक पीएम किसान योजना में आवेदन नहीं किया है तो आप आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है. यहां पर जाकर आपको कई सारे विकल्प मिलेंगे. यहां आपको दिख रहे न्यू फार्मर्स रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. फिर आपसे कई सारी जानकारी मांगी जाएगी और आपको यह भरनी है जैसे आवेदन कर्ता का नाम आदि. साथ ही आपको यहां पर दिया हुआ कैप्चा कोड भी भरना है. इसके बाद आपको ओटीपी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. फिर आपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आया है, उसे आपको यहां पर भर देना है. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. जिसमें आपसे संबंधित आपके दस्तावेज मांगे जाएंगे. फिर आपको संबंधित दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड जमीन के दस्तावेज को यहां अपलोड करना है.
अटक सकती है 19वीं किस्त
इसमें आवेदन कर्ता के आधार कार्ड के अलावा बाकी दस्तावेज वेज शामिल होते हैं. इसके बाद आपको बाकी चीजें करके इसे सबमिट कर देना है. फिर आपका आवेदन पूरा हो जाएगा, इसके अलावा पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा उठाने के लिए ईकेवाईसी बेहद जरूरी है. अगर आपने ईकेवाईसी नहीं कराया है तो आपकी किस्त अटक सकती है. जिन लोगों ने ईकेवाईसी नहीं कराई थी उन लोगों की 18वीं किस्त रोक दी गई थी. ईकेवाईसी के लिए अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर बैंक से या आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in से करा सकते हैं. वहीं आधार कार्ड का बैंक अकाउंट से लिंक होना बहुत जरूरी है. ऐसे में अगर आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो 19वीं किस्त आपकी अटक सकती है.
अब किसानों को यह काम करना भी जरूरी
इसके साथ ही योजना के तहत लाभार्थी किसानों को भू सत्यापन कराना जरूरी है. अगर कोई इस काम को नहीं करवाता है तो उसकी किस्त अटक सकती है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त मोदी सरकार हर चार महीने में जारी करती है. इस योजना की 18वीं किस्त 5 अक्टूबर 2024 को जारी की गई थी. इसका मतलब यह है कि पीएम किसान सम्मान योजना की 19वी किस्त फरवरी 2025 में जारी हो सकती है. देश के 13 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है. हालांकि सरकार ने अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि की 19वी किस्त जारी करने के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.