PM Kisan 19th Installment Date: किसानों को ध्यान में रखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने देश में तमाम योजनाएं बनाई हैं, लेकिन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सबसे ज्यादा चर्चा में रहती है. क्योंकि इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार किसानों को सीधी आर्थिक मदद पहुंचाती है और डीबीटी (डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर) के माध्यम से लाभार्थी किसानों के खातें में सालाना 6,000 रुपए पहुंचाने का काम किया जाता है. इसलिए यह योजना किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है.
किसानों को पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त का इंतजार
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को देश में पूरे 6 साल हो चुके हैं. इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों को अब तक 18 किस्तों का लाभ दिया जा चुका है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त 5 अक्टूबर 2024 को जारी की थी. 18वीं किस्त का पैसा खाते में आने के बाद अब किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार है. क्योंकि सरकार हर चार महीने पर योजना की किस्त का पैसा किसानों के बैंक खातों ट्रांसफर करती है. इसलिए किसानों को उम्मीद है कि जनवरी में किसी भी दिन पीएम किसान योजना के 2,000 रुपए उनके अकाउंट में आ जाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि योजना का पैसा जारी होने से पहले सरकार उसकी तिथि का ऐलान कर देगी. ताकि किसान इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें.
ऐसे लें नई किस्त की जानकारी
अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं और 19वीं किस्त के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आपको योजना के ऑफिशियल पोर्टल पर ध्यान लगाए रखना होगा. क्योंकि संबंधित पोर्टल पर ही समय-समय पर पीएम किसान योजना को लेकर कोई भी ताजा अपडेट आता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम किसान योजना के पीछे सरकार का मकसद किसानों का आर्थिक स्थिति सुधारना है. ताकि उनको आर्थिक मदद करके उनके माली हालत में सुधार किया जा सके.