PM Jan Dhan Yojana: आमतौर पर जब बैंकों में खाता खुलवाने जाएं तो आपको जीरो बैलेंस पर अकाउंट खोलने का मौका नहीं मिलता है. ऐसा तब होता जब आपका कॉरपोरेट अकाउंट हो. लेकिन सरकार की एक ऐसी स्कीम है जिसके तहत देश के करोड़ों लोगों ने अपना जीरो बैलेंस पर खाता तो खुलवाया ही है साथ ही उन्हें 2 लाख रुपए इंश्योरेंस भी मिला है. जी हां अब आप जानना चाहेंगे कि आखिर ये कौनसी स्कीम है. बता दें कि प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत इस तरह के खाते खोले जा रहे हैं. इस योजना की शुरुआत 28 अगस्त 2014 को केंद्र सरकार ने की थी.
क्यों खोली गई थी पीएम जनधन योजना
मोदी सरकार की ओर से शुरू की गई है इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के हर नागरिक को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना है. खासतौर पर उन लोगों को जो अब तक वित्तीय सुविधाओं से वंचित थे. इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति जीरो बैलेंस पर बैंक खाता खोल सकता है. इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि गरीब और निम्न आय वर्ग के लोग आसानी से बैंकिंग सिस्टम का हिस्सा बन सकते हैं.
कौन कर सकता है इस योजना के तहत आवेदन
इस योजना के तहत कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र कम से कम 10 साल हो, खाता खुलवा सकता है. हालांकि केंद्र या राज्य सरकार में कार्यरत कर्मचारी, रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी और आयकरदाता इस योजना के तहत खाता नहीं खोल सकते.
यही नहीं इसके अलावा जो पहले से किसी अन्य सरकारी योजना के लाभार्थी हैं, वे भी जनधन योजना में खाता नहीं खुलवा सकते.
क्या है जनधन अकाउंट की सुविधाएं
जनधन अकाउंट के साथ कई लाभ मिलते हैं जो आम नागरिक के जीवन को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाते हैं. खाता खुलवाने पर ग्राहक को RuPay डेबिट कार्ड दिया जाता है, जिससे 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर प्राप्त होता है.
वहीं इसके अलावा 30,000 रुपये का जीवन बीमा कवर भी योजना का हिस्सा है. कोई व्यक्ति आंशिक रूप से विकलांग हो जाता है, तो उसे 1 लाख रुपये तक का बीमा लाभ मिल सकता है.
ओवरड्राफ्ट और ब्याज का लाभ
इस योजना के अंतर्गत खाताधारक को ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है. यदि खाता कम से कम छह महीने पुराना हो और उसमें नियमित लेन-देन हो रहा हो, तो बैंक 10,000 रुपये तक का ओवरड्राफ्ट दे सकता है. इसके अलावा, खातों में जमा राशि पर 4 प्रतिशत सालाना ब्याज भी प्राप्त होता है, जो बचत को बढ़ावा देता है.
जरूरी दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया
जनधन खाता खुलवाने के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत होती है.
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस
ऑनलाइन भी खुलवा सकते हैं खाता
बता दें कि इस योजना के तहत इच्छुक व्यक्ति सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं. यह खाता मुफ्त में खोला जा सकता है. आवेदन करने के लिए नजदीकी सरकारी या निजी बैंक की शाखा में जाकर फॉर्म भरना होता है. अब कई बैंक ऑनलाइन सुविधा भी प्रदान कर रहे हैं, जिससे घर बैठे आवेदन किया जा सकता है.
करोड़ों लोग खुलवा चुके खाता
प्रधानमंत्री जन धन योजना देश के गरीब और वंचित वर्ग के लिए एक सशक्त कदम के तौर पर शुरू की गई है. अब तक इस योजना के तहत करोड़ों लोग अपना खाता खुलवा चुके हैं. यह योजना न केवल वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देती है, बल्कि लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करती है.
यह भी पढ़ें - Good News: योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब नहीं कटेगी सैलरी, जानें किस सेवा को मिली मंजूरी