E-Vehicles खरीदने वालों के लिए पीएम ई-ड्राइव योजना हो सकती है फायदेमंद, मिलेंग ये सुविधाएं

E-Vehicles: भारत सरकार ई-वाहनों पर बैटरी सहित वारंटी लागू कर रही है. पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत ई-बस, ई-एंबुलेंस, और ई-ट्रकों में भी वारंटी का प्रावधान होने वाला है. न्यूनतम मानक तय किये जा रहे हैं.

E-Vehicles: भारत सरकार ई-वाहनों पर बैटरी सहित वारंटी लागू कर रही है. पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत ई-बस, ई-एंबुलेंस, और ई-ट्रकों में भी वारंटी का प्रावधान होने वाला है. न्यूनतम मानक तय किये जा रहे हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
E Vehicles PM E Drive

E-Vehicles Warranty

E-Vehicles:भारत सरकार इन दिनों ई-वाहनों को लेकर काफी सजग दिखाई दे रही है. भारत सरकार तीन श्रेणी में आने वाले ई-वाहनों पर वारंटी दे रही है. वारंटी किलोमीटर एवं अवधि के हिसाब से तय किया गया है. भारी उद्योग मंत्रालय की मानें तो यह फैसला ग्राहकों के प्रति कंपनियों का उत्तरदायित्व तय करने के लिए लिया गया है. इसी वजह से पीएम ई-ड्राइव योजना से जुड़ी अधिसूचना में प्रोत्साहन के साथ गारंटी को व्यापक बनाने पर जोर दिया गया है. 

Advertisment

अधिसचूना के मुताबिक, कंपनियों को इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी सहित अन्य पार्ट पर वारंटी देनी होगी. सरकार ने वारंटी के लिए न्यूनतम मानक तय किए हैं और यह मानक हर कंपनी को अपनाने होंगे. 

ई-बसों, ई-एंबुलेंस और ई-ट्रकों को भी दी जाएगी वारंटी 

बता दें, अभी सिर्फ दो पहिया, तीन पहिया और तीन पहिया (एल-5) वाहनों में ही वारंटी मिलेगी. जल्द ही सरकार ई-बस, ई-एंबुलेंस और ई-ट्रकों के लिए भी न्यूनतम वारंटी जारी की जाएगी. ई-एंबुलेंस और ई-ट्रकों के लिए नियम तय किए जा रहे हैं. मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, पीएम ई-ड्राइव योजना में वारंटी पर खास जोर दिया गया है. आगे वारंटी का दायरा बढ़ाया जाएगा. सरकार की इन सभी योजना का उद्देश्य ग्राहकों को सुविधा देना है. फेम-2 में सिर्फ वारंटी ही तय की घई थी पर अधिसूचना में वारंटी के तहत बैटरी का स्पष्ट उल्लेख किया गया है.  

क्रमांक वाहन श्रेणी अवधि
1. दो पहिया तीन वर्ष अथवा 20 हजार किलोमीटर (जो पहले हो)
2. तीन पहिया तीन वर्ष अथवा 40 हजार किलोमीटर (जो पहले हो)
3. तीन पहिया (एल-5) तीन वर्ष या 80 हजार किलोमीटर (जो पहले हो)

मंगलवार को शुरू की गई पीएम ई-ड्राइव योजना

बता दें, देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए पीएम ई-ड्राइव योजना शुरू की गई है. योजना 10,900 करोड़ रुपये की है. प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में मंगलवार को केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने योजना की शुरुआत की थी. सरकार ने इसके लिए पोर्टल और मोबाइल ऐप भी शुरू किया है. सरकार की योजना का उद्देश्य Electric Vehicles की खरीद और बिक्री को आसान बनाना है. 

PM modi 10 Tweets of PM Modi
      
Advertisment