PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के तहत चाहते हैं 1.20 लाख रुपए तो निपटा लें ये जरूरी काम

अपने आशियाने का सपना हर किसी का होता है. इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार की ओर से खास तरह की योजना चलाई जा रही है जिसका नाम है प्रधानमंत्री आवास योजना. इसके तहत 1.20 लाख रुपए की राशि भी दी जाती है.

अपने आशियाने का सपना हर किसी का होता है. इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार की ओर से खास तरह की योजना चलाई जा रही है जिसका नाम है प्रधानमंत्री आवास योजना. इसके तहत 1.20 लाख रुपए की राशि भी दी जाती है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
PM Awas Yojana Gramin Latest Update

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) का मकसद देश के ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को पक्का घर उपलब्ध कराना है. इस योजना के तहत सरकार पात्र परिवारों को 1.20 लाख रुपये (मैदानी क्षेत्र) और 1.30 लाख रुपये (पहाड़ी क्षेत्र) की आर्थिक सहायता देती है, लेकिन इस सहायता का लाभ लेने के लिए सबसे जरूरी है कि आपका नाम योजना की लाभार्थी सूची में शामिल हो — और इसके लिए आवास प्लस सर्वे करवाना अनिवार्य है. खास बात यह है कि इस राशि को हासिल करना चाहते हैं तो आपके लिए सिर्फ आज यानी बुधवार का ही वक्त है. 

Advertisment

सरकार पहले ही बढ़ा चुकी है समय सीमा 

बता दें कि सरकार पहले ही दो बार इस सर्वे की समयसीमा बढ़ा चुकी है, लेकिन अब यह साफ कर दिया गया है कि 30 अप्रैल के बाद आगे कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. यानी अगर आपने इस तारीख तक अपना सर्वे नहीं करवाया, तो इस योजना से मिलने वाला लाभ हाथ से निकल सकता है.

मोबाइल ऐप के जरिए करें खुद सर्वे

सरकार ने इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए डिजिटल विकल्प भी उपलब्ध कराए हैं। अब आप अपने स्मार्टफोन से भी खुद आवास सर्वे कर सकते हैं। इसके लिए दो मोबाइल एप्लिकेशन की आवश्यकता होगी:

- आवास प्लस मोबाइल एप (AwaasPlus Mobile App)

- आधार फेस ऑथेंटिकेशन एप (Aadhaar Face Authentication App)

इन एप्स की मदद से आप अपने घर की स्थिति, परिवार की जानकारी और अन्य जरूरी विवरण दर्ज कर सकते हैं. आधार फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए आपकी पहचान सत्यापित होती है, जिससे फर्जीवाड़े की संभावना न के बराबर रह जाती है.

पंचायत स्तर पर भी जारी है काम

यदि आप स्वयं यह प्रक्रिया नहीं कर सकते, तो चिंता की बात नहीं है. ग्राम पंचायतों में नियुक्त किए गए सर्वेयर — जैसे ग्राम सचिव या रोजगार सहायक — इस कार्य में आपकी मदद कर रहे हैं. आपको सिर्फ अपनी पंचायत कार्यालय में संपर्क करना है और आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना है.

सर्वे के बाद ही मिलेगा आवेदन का अधिकार

यह ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लिए लाभार्थी सूची में नाम जुड़ने के बाद ही आप आवेदन कर सकते हैं. यह सूची उसी सर्वे के आधार पर तैयार होती है, जो फिलहाल देशभर में चल रहा है. सूची में नाम आने के बाद ही आपको तीन किस्तों में वित्तीय सहायता मिलती है, जिससे आप एक साल के भीतर अपना पक्का घर बना सकते हैं.

अगर आप अब भी इस सोच में हैं कि सरकार फिर से तारीख बढ़ा देगी, तो सावधान हो जाइए, 30 अप्रैल अंतिम मौका है. यह एक बार का मौका है, जो आपके जीवन में स्थायी छत और सम्मानजनक जीवन की ओर एक बड़ा कदम हो सकता है. इसलिए देर न करें, मोबाइल ऐप या ग्राम पंचायत कार्यालय के माध्यम से अपना आवास सर्वे अवश्य करवाएं.

यह भी पढ़ें - Gold Rate Today: अक्षय तृतीया पर धड़ाम हुए सोने के दाम, आपके शहर में ये है ताजा भाव

यह भी पढ़ें - दिल्ली में नहीं देश के इस राज्य में मिलती है सबसे सस्ती बिजली, 3 रुपये से भी कम है एक यूनिट की कीमत

utility trending utility news Pm awas yojana pm awas yojana in hindi pm awas yojana eligibility utility hindi news Latest Utility pm awas yojana latest news PM Awas Yojana Gramin
      
Advertisment