सिर्फ BPL ही नहीं, मिडिल क्लास फैमिली भी खरीद सकती है खुद का घर, सरकार ने लॉन्च की खास स्कीम

PM Awas 2.0: प्रधानमंत्री आवास योजना पार्ट-2 लॉन्च हो गया है. इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यम वर्गीय परिवारों को खुद का घर मिल सकता है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
pm awas yojna

PM Awas 2.0: खुद के घर का सपना होगा पूरा. (File Photo)

PM Awas 2.0: अपने खुद के घर का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी आई है. क्योंकि अब उनका यह सपना जल्द पूरा होने वाला है, जिससे वे अपना जीवन अच्छे से बीता सकें. सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. केंद्र सरकार ने जरुरतमंद लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना पार्ट-2 लॉन्च कर दी है. इसके लिए जल्द आवेदन शुरू हो जाएंगे. खास बात है कि इस योजना में सिर्फ बीपीएल कार्ड धारक ही नहीं बल्कि मध्यम वर्गीय परिवार के लोग भी आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisment

अब आप यह खबर भी पढ़ें- PM मोदी ने रच दिया बड़ा इतिहास, अटल-नेहरू और इंदिरा भी पिछड़े, दूर-दूर तक दौड़ में नहीं कोई प्रधानमंत्री

केंद्र सरकार ने प्रदेश के सभी नगर निगमों को पत्र भेजा है. गुरुग्राम नगर निगम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने योजना के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पीएम आवास योजना पार्ट-2 के लिए कुछ मापदंड तय किए हैं. इन मापदंडों के अनुसार, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, एमआईजी परिवार, जिनके पास कहीं भी घर नहीं है. वे पीएम आवास योजना- शहरी 2.0 के तहत घर खरीदने या उसके निर्माण के लिए पात्र होंगे. खास बात है कि योजना का लाभ तभी मिलेगा, जब पूरे देश में कहीं भी आपके नाम पर घर नहीं है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Maharashtra Election 2024: मतदान होते ही मोहन भागवत से मिलने पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

योजना के लिए ऑनलाइन होगा आवेदन 

आयुक्त गर्ग ने बताया कि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जल्द ही इसके लिए पोर्टल शुरू किया जाएगा. नगर निगम आयुक्त ने बताया कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स की मानें तो आवेदन करने वाले व्यक्ति के परिवार के सदस्यों का आधार नंबर मोबाइल से लिंक होना जरुरी है. नंबर लिंक नहीं होगा तो ओटीपी नहीं जाएगा और आवेदन निरस्त हो जाएगा. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने की जयशंकर की तारीफ, तो हंसने लगे पीएम मोदी, पढ़ें पूरा माजरा; देखें VIDEO

नगर निगम की टीम करेगी सत्यापन

गर्ग ने आगे बताया कि आवेदन करने के बाद नगर निगम की टीम जमीन पर जाकर सत्यापन करेगी. आवेदन के वक्त दी गई जानकारियों सत्यापन के दौरान अगर गलत मिलती हैं तो आवेदन रद्द कर जाएगा. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Bihar Train Accident: बिहार में फिर से डिरेल हो गई ट्रेन, इंजन सहित दो बोगियां पटरी से उतरी, यह है कारण

pm awas yojana eligibility pm awas yojana beneficiary list PM Awas Yojana 2024 Pm awas yojana
      
Advertisment