PF claim settlement: प्रोविडेंट फंड (PF) के मामले में भारत सरकार की तरफ से बड़ा अपडेट सामने आया है. इतना ही नहीं, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के ग्राहकों को भी क्लेम सैटलमेंट के मामले में बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है.
दरअसल, भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव ने बताया है कि सरकार, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) और कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के अंशधारकों के लिए एक नई योजना की दिशा में सोच रही है बल्कि तेजी से काम भी कर रही है. जैसे ही यह योजना पूरी होगी, वैसे ही ग्राहकों को ई-वॉलेट की सुविधा मिल सकेगी.
यह भी पढ़ें: लो..हो गया ठंड में गर्म पानी से नहाने का इंतजाम! Best Water Heater Crompton बर्फीले पानी को भी झट से कर देगा गर्म
बैंकों और आरबीआई के साथ चल रही बातचीत
ई-वॉलेट की मदद से ग्राहक सीधे ही अपने खाते में जमा की रकम आपकी पहुंच में होगी. नई सुविधा को लेकर बैंकों और आरबीआई के साथ बातचीत चल रही है और योजना का ड्राफ्ट जल्द ही तैयार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Winter Vacation: स्कूल के बच्चों की हो गई मौज, सर्दियों की छुट्टियों का हो गया ऐलान
ई-वॉलेट की वजह से होगा बड़ा परिवर्तन
ई-वॉलेट की वजह से बड़ा परिवर्तन आने वाला है क्योंकि इससे ईपीएफओ और ईएसआईसी ग्राहकों को कई सुविधाएं मिल सकेंगी. सरकार को भी यह पता है इसलिए इस योजना को जल्द लागू करने की तैयारी के लिए आरबीआई से भी विचार-विमर्श कर रही है.
यह भी पढ़ें: UP के रेल यात्री ध्यान दें! रेलवे ने बंद कर दिए ये दो स्टेशन
क्या होगा फायदा
अभी जो व्यवस्था है, उसके अनुसार ईपीएफओ और ईएसआईसी क्लेम का पैसा सीधे बैंक खाते में जाता है, जिसके बाद शेयरधारकों को इसे निकालना पड़ता है. नई योजना में क्लेम की गई राशि सीधे ई-वॉलेट में चली जाएगी, जिससे ग्राहक बैंकिंग प्रोसेस की वजह से होने वाली देरी से तो बच ही जाएंगे बल्कि अन्य और समस्याओं से बच सकेंगे. ई-वॉलेट की मदद से कहीं भी डिजिटल पेमेंट की सुविधा होगी तो वहीं बैंक प्रकिया और एटीएम की लंबी लाइन से भी छुटकारा मिलेगा.