Petrol Diesel Price Today: टैंक फुल करवाने से पहले चेक कर लें पेट्रोल-डीजल के रेट, बदल गए भाव

देश की सरकारी तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव वाली लिस्ट जारी कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए हैं.

देश की सरकारी तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव वाली लिस्ट जारी कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Petrol Diesel Price Update News

Petrol Diesel Price Today

Petrol Diesel Price Today: इंटरनेशन मार्केट में पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव का दौर जारी है. वैश्विक बाजार में होने वाले इस बदलाव का सीधा असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव पर पड़ता है, जिसके चलते कई राज्यों में ईंधन के दाम बदल जाते हैं. यही वजह है कि कई शहरों में पेट्रोल-डीजल महंगा तो कई में सस्ता बिक रहा होता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल के भाव और डॉलर-रुपए की विनिमय दर में होने वाले बदलाव पर निर्भर करती हैं. 

देश में ऐसे बदलते हैं पेट्रोल-डीजल के भाव

Advertisment

इसके साथ ही पेट्रोल-डीजल देश की जनता से सीधा जुड़ा हुआ मुद्दा है. क्योंकि देश में महंगाई की दर पेट्रोल और डीजल के बढ़ते और घटते भाव पर ही निर्भर करती है. ईंधन के रेट कम होते ही देश में महंगाई की दर कम हो जाती है, जबकि भाव बढ़ते ही महंगाई आसमान छूने लगती है.  इसका सबसे बड़ा कारण ट्रांसपोर्टेशन से जुड़ा है. ईंधन के दाम बढ़ते ही ट्रांसपोर्टेशन महंगा हो जाती है, जिससे चीजों का लागत मूल्य बढ़ जाता और रोजमर्रा में शामिल होने वाली चीजों का भाव बढ़ जाती है. ऐसे में जनता की नजर तेल के दामों पर टिकी रहती है. 

तेल कंपनियों ने जारी की पेट्रोल-डीजल की ताजा रेट लिस्ट

इस बीच देश की सरकारी तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव वाली लिस्ट जारी कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए हैं. 

देश के बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट

  • दिल्ली में पेट्रोल ₹94.72, डीजल ₹87.62 प्रति लीटर
  • मुंबई में पेट्रोल ₹104.21, डीजल ₹92.15 प्रति लीटर
  • कोलकाता में पेट्रोल ₹103.94, डीजल ₹90.76 प्रति लीटर
  • चेन्नई में पेट्रोल ₹100.75, डीजल ₹92.34 प्रति लीटर
  • अहमदाबाद में पेट्रोल ₹94.49, डीजल ₹90.17 प्रति लीटर
  • बेंगलुरु में पेट्रोल ₹102.92, डीजल ₹89.02 प्रति लीटर
  • हैदराबाद में पेट्रोल ₹107.46, डीजल ₹95.70 प्रति लीटर
  • जयपुर में पेट्रोल ₹104.72, डीजल ₹90.21 प्रति लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल ₹94.69, डीजल ₹87.80 प्रति लीटर
  • पुणे में पेट्रोल ₹104.04, डीजल ₹90.57 प्रति लीटर
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल ₹94.30, डीजल ₹82.45 प्रति लीटर
  • इंदौर में पेट्रोल ₹106.48, डीजल ₹91.88 प्रति लीटर
  • पटना में पेट्रोल ₹105.58, डीजल ₹93.80 प्रति लीटर
  • सूरत में पेट्रोल ₹95.00, डीजल ₹89.00 प्रति लीटर
  • नासिक में पेट्रोल ₹95.50, डीजल ₹89.50 प्रति लीटर
Today Petrol Diesel Rate how Petrol Diesel rate change Petrol Diesel Rate Today petrol diesel rate change petrol diesel rate no change Check Latest Petrol Diesel Rate petrol diesel rate Check Latest Petrol Diesel Rates Delhi Petrol Diesel Rate Petrol-Diesel Price
Advertisment