/newsnation/media/media_files/2024/12/04/8qLRyKapq0NW0iux5ucV.jpg)
Petrol Diesel Price : अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल का भाव एक बार फिर 70 डॉलर प्रति बैरल की तरफ बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो कच्चे तेल के भाव में मामूली बढ़त देखी गई है. इस दौरान ब्रेंट क्रूड का भाव 68.15 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है तो डब्ल्यूटीआई का रेट बढ़कर 64.62 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. वैश्विक बाजार में बढ़ रहे कच्चे तेल का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्य पर देखने को मिला है. कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के रेट बदल गए हैं. हालांकि, दिल्ली और मुंबई के साथ देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल का रेट नहीं बदले हैं.
सरकारी तेल कंपनियों ने जारी किए रेट
वहीं, देश की सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव वाली लिस्ट जारी कर दी है. नई लिस्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में पेट्रोल 10 पैसे की गिरावट के साथ 94.77 रुपए लीटर और डीजल 12 पैसे की गिरावट के साथ 87.89 रुपए लीटर पहुंच गया है. हरियाणा के गुरुग्राम में ईंधन का भाव बढ़ा है. यहां पेट्रोल 29 पैसे की वृद्धि के साथ 95.65 रुपए और डीजल 28 पैसे की बढ़त के साथ 88.10 रुपए लीटर हो गया है. वहीं, बिहार की राजधानी पटना की बात करें तो यहां तेल के दाम गिरे हैं. पेट्रोल 88 पैसे गिरावट से साथ 105.23 रुपए लीटर बिक रहा है जबकि डीजल 83 पैसे की टूट के साथ 91.49 रुपए लीटर हो गया है.
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 100.76 रुपये और डीजल 92.35 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर
देश के इन शहरों में बदल गए रेट
- पटना में पेट्रोल 105.23 रुपये और डीजल 91.49 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
- गुरुग्राम में पेट्रोल 95.65 रुपये और डीजल 88.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
- नोएडा में पेट्रोल 94.77 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर हो गया है.