Income Tax: आईटीआर रिफंड के नाम पर लोगों के साथ हो रही है ठगी, इस तरह से आते हैं मैसेज

Income Tax: इनकम टैक्स विभाग ने लोगों को आईटीआर रिफंड के नाम पर हो रहे घोटालों से सतर्क रहने का आदेश दिया है. उन्होंने बताया कि ऐसे मैसेजों से बचा जाए.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Tax Fraud

Tax Fraud

आईटीआर रिफंड से जुड़े फ्रॉड भी बढ़ गए हैं. इनकम टैक्स विभाग ने टैक्सपेयर्स को इससे अलर्ट किया है. जालसाज संवेदनशील जानकारी लेने के लिए टैक्सपेयर्स को टैक्स रिफंड की पात्रता का झूठा दावा करते हुए फर्जी कॉल और पॉप-अप नोटिफिकेशन भेजते हैं. विभाग ने बताया कि किसी भी प्रकार के मैसेज को पहले वेरिफाई करें क्योंकि यह जरूरी है.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- सरकार ने कर दिया सबकी रोजी-रोटी का इंतजाम- अब घर बैठे-बिठाए मिलेंगे 3,000 रुपए

इनकम टैक्स विभाग ने बताया कि हम कभी भी पॉप-अप संदेश नहीं भेजते. आरबीआई के अनुसार, आईटीआर रिफंड से बचने के कुछ तरीके…

  1. रिफंड का वादा करने वाले अजनबी लोगों के कॉल और मैसेजों से बचें और ऐसे फर्जीवाड़ों पर कभी भरोसा न करें.  
  2. ओटीपी, बैंक खाता, आधार और पैन कार्ड जैसी पर्सनल जानकारी किसी और को न बताएं. 
  3. सिर्फ आधिकारिक वेबसाइटों से अपना आयकर ई-भुगतान करें.
  4. विभाग ने साफ किया कि हम ईमेल से विस्तृत जानकारी नहीं मांगते. हम क्रेडिट कार्ड, बैंक या फिर अन्य वित्तीय खातों के पिन नंबर और पासवर्ड जैसी जानकारियां ईमेल से नहीं मांगते हैं.

यह खबर भी पढ़ें- Ration Card: इन लोगों को नहीं मिलने वाला राशन कार्ड, अप्लाई करके भी नहीं होगा कोई फायदा

ऐसे मैसेजों से बचें, ये फर्जी होते हैं…

पहला फर्जी मैसेज का उदाहरण

15 हजार रुपये का आयकर रिफंड मंजूर किया गया है. राशि जल्द आपके बैंक खाते में जमा हो जाएगी. कृप्या अपना खाता नंबर XXXXXXXXXX वेरिफाई करें. अगर यह सही नहीं है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपनी जानकारी अपडेट करें.

यह खबर भी पढ़ें- क्या कागज न होने पर सरकार छीन लेगी आपकी जमीन? मकान-दुकान से धोना पड़ेगा हाथ!

दूसरे फर्जी मैसेज का उदाहरण

एक व्यक्ति को हाल ही में आयकर रिफंड का फर्जी मैसैज आया, उसने उस पर क्लिक कर दिया और उसने 1.5 लाख रुपये गंवा दिए. लिंक ने उसे एक फर्जी ऐप पर भेज दिया, जिससे उसका फोन हैक हो गया. इससे उसके पैसे कट गए.  

यह खबर भी पढ़ें- Chhath Puja: छठ पूजा से पहले भारतीय रेलवे का बिहारावसियों को तोहफा, बिहार के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन

Income Tax Income Tax Return
      
Advertisment