Pension Updates: सरकारी कर्मचारी जो रिटायर्ड हो गए हैं. आमतौर पर अपनी पेंशन को लेकर परेशान रहते हैं. सरकार की ओर से सातवें वेतन आयोग के लागू किए जाने के बाद अब हर किसी की नजरें 8वें वेतन आयोग पर है क्योंकि 10 वर्ष से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. ऐसे में सभी को इस बात का इंतजार है कि जल्द से जल्द 8वां वेतन आयोग लागू कर दिया जाएगा. हालांकि इन सबके बीच एक बड़ी खबर सामने आई है पेंशन भोगियों को लेकर सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है. नए साल से पहले ही जनता को बड़ा तोहफा मिल गया है.
पेंशन भोगियों की जिंदगी भर की चिंता खत्म
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पेंशन भोगियों की जिंदगी भर की चिंता एक पल में खत्म कर दी है. दरअसल भजनलाल सरकार ने पारिवारिक पेंशन आवेदन प्रक्रिया को काफी आसान करने का फैसला लिया है. कई बार आश्रितों को पारिवारिक पेंशन के लिए कोष कार्यालयों के लंबे चक्कर काटना पड़ते हैं. ऐसे में सरकार के कदम के बाद लोगों की चिंता पूरी तरह खत्म हो जाएगी.
पीपीओ ऑनलाइन होगा जारी
बता दें कि फैमिली पेंशनर्स के लिए पीपीओ ऑनलाइन जारी किया गया है. इसके तहत आश्रितों को अब कोष ऑफिस के चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे. आश्रित नागरिक आसानी से एसएसओ आइडी के जरिए फैमिली पेंशन के लिए अप्लाइ कर सकेंगे.
पहला राज्य बना राजस्थान
बता दें कि पेंशन भत्ता प्रदान करने वाले राज्यों में राजस्थान ऐसा पहला राज्य बना है जिसने फैमिली पेंशनर्स की चिंता खत्म कर दी है. आवेदन की प्रक्रिया को काफी सरल बना दिया है. यही नहीं राजस्थान ही इकलौता प्रदेश है जो 70 से 75 वर्ष में 5 फीसदी जबकि 75 से 80 वर्ष में 10 फीसदी पेंशन भत्ता भी देता है. उम्र के मुताबिक एक्स्ट्रा पेंशन भी प्रदान की जाती है.
80 से अधिक उम्र में पेंशन की राशि में 30 फीसदी का इजाफा किया जाता है. वहीं 90 वर्ष से ज्यादा उम्र होने पर 40 फीसदी की बढ़ोतरी जबकि 100 वर्ष होने पर पेंशन की मूल राशि का दोगुना रकम खाते में जमा की जाती है.