बुजुर्गों को पेंशन दी जाती है. केंद्र सरकारों के साथ-साथ राज्य सरकारें भी अपने नागरिकों को पेंशन देती है. ये बात तो सभी जानते हैं पर क्या आपने कभी सुना है कि पेड़ों को पेंशन देने की बात. नहीं तो ये सच है. हरियाणा सरकार पेड़ों को भी पेंशन देती है. प्राण वायु देवता योजना के तहत हरियाणा सरकार 75 साल और उससे अधिक उम्र के पेड़ों को पेंशन देती है.
पेड़ों के समय का आंकलन करता है वन विभाग
चरखी दादरी में विभिन्न श्रेणियों में पेंशनभोगी पेड़ों की संख्या 350 है. वहीं, 20 पेड़ों को पेंशन की मंजूरी मिल गई है. योजना का लाभ उस व्यक्ति को मिलता है, जिसकी जमीन पर 75 साल पुराना पेड़ है. वहीं, जो पेड़ पंचायत की जमीन पर हैं, उनका पेंशन पंचायत को दिया जाएगा. वन विभाग इन पेड़ों के समय का आंकलन करता है, अगर पेड़ सच में 75 साल से ऊपर पाए जाते हैं तो उनकी पेंशन मंजूर कर दी जाती है.
खट्टर सरकार ने की थी योजना की शुरुआत
योजना की शुरुआत पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने की थी. योजना का मुख्य उद्देश्य था कि पेड़ों की कटाई को रोका जाए और पर्यवारण को साफ रखा जाए.