/newsnation/media/media_files/2025/01/06/U1DAiauyweHKNDrCtWxR.jpg)
Pension News: बुजुर्गों को लेकर सरकार की ओर से लगातार कई कदम उठाए जा रहे हैं. केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी अपने-अपने स्तर पर योजनाएं चला रही हैं. चुनाव से पहले दिल्ली में बुजुर्गों को लेकर आम आदमी पार्टी ने संजीवनी नाम से योजना शुरू करने का ऐलान किया है. इसके अलावा भी कई राज्यों ने सीनियर सिटिजन के लिए अहम कदम उठा रखे हैं. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल देश के एक और राज्य ने बुजुर्गों की मासिक पेंशन में तेजी दोगुना से ज्यादा इजाफा कर दिया है.
3500 रुपए हर महीने मिलेगी पेंशन
सरकारी योजनाओं को लेकर लोगों में खासी उत्सुकता रहती है. यही वजह है कि जब भी कोई अपडेट आता है जनता तुरंत इसके बारे में जानकारी हासिल करती है. एक ऐसा ही अपडेट अब ओडिशा सरकार की ओऱ से भी जारी किया गया है. इसके तहत बुजुर्गों की पेंशन राशि में इजाफा किया गया है. इसके मुताबिक अब 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को 3500 रुपए प्रति माह पेंशन दी जाएगी.
इन लोगों को भी मिलेगी ज्यादा पेंशन
बुजुर्गों के साथ-साथ ओडिशा सरकार की ओर से 80 फीसदी से ज्यादा दिव्यांगों को भी अधिक पेंशन देने की बात कही है. इन सभी को भी 3500 रुपए पेंशन प्रति माह दी जाएगी. सीएम मोहन चरण मांझी के मुताबिक इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. इसमें 2024 से ही नया पेंशन अमाउंट लागू कर दिया जाएगा.
यानी कुल मिलाकर नए वर्ष में न सिर्फ बुजुर्गों बल्कि दिव्यांगों को भी सरकार की ओर से बड़ा तोहफा दिया गया है. इसके तहत सालाना 41000 रुपए लाभार्थियों के खाते में जमा किए जाएंगे.