Pension News: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, इतनी उम्र के बाद मिलेगी एक्स्ट्रा पेंशन

त्योहार के सीजन में मोदी सरकार ने अपने सरकारी खजाने का पिटारा खोल दिया है. इसके साथ ही बुजुर्गों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. अब बुजुर्गों को मिलेगी एक्स्ट्रा पेंशन.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Extra Pension Scheme For 80 plus employees

Pension News: केंद्र की मोदी सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं के जरिए देश के हर वर्ग को कुछ न कुछ दिया जा रहा है. फिर चाहे वह महिलाएं हों या फिर युवा. किसानों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रही हैं. इस बीच एक बड़ी खबर ने सीनियर सिटीजन को खुश कर दिया है. जी हां अब मोदी सरकार बुजुर्गों की पेंशन में इजाफा कर रही है. खास बात यह है कि एक निश्चित उम्र के बाद मिलने वाली पेंशन को एक्स्ट्रा किया जा रहा है. 

Advertisment

80 की उम्र के बाद मिलेगी एक्स्ट्रा पेंशन

अगर आपकी उम्र 80 वर्ष हैं और आपको सरकार की ओर से पेंशन दी जाती है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. जी हां मोदी सरकार ने अब 80 की उम्र से ज्यादा वाले पेंशनर्स को एक्स्ट्रा पेंशन देने का फैसला लिया है. 

यह भी पढ़ें - खुशखबरी: बेरोजगारों के लिए जरूरी खबर, सरकार हर महीने देगी 5000 रुपए

मिलेगा कॉम्पेशनेट अलाउंस

मिली जानकारी के मुताबिक पेंशन एवं पेंशनर्स वेलफेयर विभाग की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है. इसके तहत एक सूचना जारी हुई है जिसमें ये कहा गया है कि 80 की उम्र से ज्यादा के पेंशनर्स को अब एक्स्ट्रा पेंशन दी जाएगी. इस बढ़ी हुई या अतिरिक्त पेंशन को कॉम्पेशनेट अलाउंस कहा जा रहा है. 

कैसे मिलेगी एक्स्ट्रा पेंशन

आपको भी लगता है कि आप एक्स्ट्रा पेंशन के हकदार हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. वैसे सरकार की ओर से तय किए निमय के मुताबिक जैसे ही आप 80 की उम्र क्रॉस करते हैं तो आप खुद ब खुद इस एक्स्ट्रा पेंशन योजना के तहत आ जाते हैं. 

कितनी मिलेगी एक्स्ट्रा पेंशन

अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर एक्स्ट्रा पेंशन कब मिलेगी. तो आपको बता दें कि 80 वर्ष से अधिक उम्र होने पर पेशनर को 20 फीसदी एक्स्ट्रा पेंशन दी जाएगी. जबकि उम्र 85 से ज्यादा होने के बाद 30 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन के हकदार हो जाएंगे. यही नहीं आपकी एज 90 प्लस है तो सरकार की ओर से आपको 40 प्रतिशत एक्स्ट्रा कॉम्पेशनेट अलाउंस दिया जाएगा. इसी तरह 100 प्लस वाले कर्मचारी को 100 फीसदी एक्स्ट्रा पेंशन मिलेगी. 

तो मिलेगी 1 लाख रुपए पेंशन

उदाहरण के लिए समझें तो... अगर इस उम्र में कर्मचारी पहुंच जाता है औऱ उसे 50 हजार रुपए पेंशन मिलती थी तो सरकार की ओर से इसे सीधे दोगुना कर दिया जाएगा. यानी 1 लाख रुपए पेंशन प्रति माह दी जाएगी. 

यह भी पढ़ें - Alert! फिर लग रहा है लॉकडाउन, IMD ने जारी कर दी सबसे बड़ी चेतावनी

Extra Pension pension atal pension plan Pension News old pension scheme Government scheme Atal Pension Scheme Latest Pension News new government schemes
      
Advertisment