Pension News: अब बुढ़ापे का टेंशन हो सकता है खत्म, इस योजना के तहत सरकार दे रही 5 करोड़ रुपए

अब मौज से कटेगा बुढ़ापा, रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए आ गया है खास सिस्टम, 60 साल की उम्र होते ही आपके खाते में आ जाएंगे 5 करोड़ रुपए.

अब मौज से कटेगा बुढ़ापा, रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए आ गया है खास सिस्टम, 60 साल की उम्र होते ही आपके खाते में आ जाएंगे 5 करोड़ रुपए.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Pension News Latest Updates How Invest In NPS

Pension News: आमतौर पर जैसे-जैसे उम्र बढ़ने लगती है लोगों को भविष्य की चिंता सताने लगती है. खासतौर पर नौकरी पेशा लोग हों या फिर व्यापारी एक वक्त यानी रिटायरमेंट के बाद अगर पेंशन न मिले तो आखिर बुढ़ापा कैसे कटेगा इस बात का ही टेंशन रहता है. लेकिन अब बुढ़ापे का टेंशन करना कल की बात हो चुका है क्योंकि बुजुर्गों के लिए एक खास पेंशन योजना चलाई जा रही है. इस योजना में बुजुर्गों के खाते में 5 करोड़ रुपए जमा हो जाएंगे. 

Advertisment

रिटायरमेंट को करेंगे एंजॉय

आपको भी डर सता रहा है कि आखिर रिटायरमेंट के बाद आप क्या करेंगे. किस तरह का आपका बुढ़ापा कटेगा तो ज्यादा सोचिए मत क्योंकि आपके लिए राष्ट्रीय रिटायरमेंट सिस्टम उपलब्ध है जो आपको बुढ़ापे को न सिर्फ सिक्योर करता है बल्कि इसे मजे से काटने का रास्ता भी साफ कर देता है. 

क्या है NPS जो देगा आपको सुरक्षा और मौज

दरअसल हर शख्स इस योजना से करोड़ों रुपए अर्जित नहीं कर सकता है. लेकिन समय रहते इस सिस्टम से जुड़ गए तो आपको बुढ़ापे के लिए कभी सोचना नहीं पडे़गा. मान लीजिए कि आपकी उम्र 60 साल हो जाए और इस वक्त आपके खाते में आ जाएं 5 करोड़ रुपए. तो आप निश्चिंत हो जाएंगे. लेकिन इसके लिए आपको 25 वर्ष की उम्र से निवेश शुरू करना होगा. 

कैसे करें निवेश तो मिलेंगे 5 करोड़ रुपए

आपकी उम्र 25 वर्ष है तो आप अपनी आय से हर दिन 442 रुपए निकाल लें. इस रकम को आप एनपीएस में निवेश कर दें. इस हिसाब से आप हर माह 13260 रुपए बचा पाएंगे. 35 साल बाद यानी 60 की उम्र में आपकी ओर से जमा रकम पर 10 फीसदी ब्याज और कंपाउंड इंट्रेस्ट मिलाकर यह रकम 5 करोड़ 12 लाख रुपए हो जाती है. 

दरअसल आप 35 वर्ष में सिर्फ 56 लाख 70 हजार 200 रुपए का निवेश करेंगे, लेकिन कंपाउंड इंट्रेस्ट की वजह से आपको जब रकम मिलेगी तो वह 5 करोड़ से ज्यादा हो चुकी होगी. अब 60 की उम्र में आपकी ओर से जमा रकम का 60 फीसदी मेच्योर हो जाएगा. यानी आप इतनी रकम तुरंत निकाल सकेंगे. जबकि बाकी रकम आपको बची हुई उम्र तक एक निश्चित रकम के रूप में प्रति माह दिए जाएंगे. 

बच्चों की पढ़ाई, शादी या घर निर्माण में निकाल सकेंगे रकम

इस सिस्टम का एक और फायदा है. रिटायरमेंट के बाद आपके सामने कोई बड़ा खर्चा आ जाता है. जैसे बच्चों की पढ़ाई या शादी या फिर घर निर्माण, ऐसे में आप एनपीएस में जमा रकम को आसानी से निकाल सकेंगे. इसके लिए भी एक निश्चित रकम निकाली जा सकती है. 

utility trending utility news utility news today NPS Latest Utility News latest utility news today How to invest in NPS utility breaking news utility latest news utility hindi news Gratuity-Pension news Benefits of NPS Latest Utility Pension News Latest Pension News utility breking news Govt contribution in NPS Old Pension news
      
Advertisment