Pan Card Fraud: भारत के हर एक नागरिक के पास कई प्रकार के दस्तावेज होते हैं. हर दस्तावेज भारत के नागरिक के लिए जरूरी है. खास बात है कि हर एक दस्तावेज का अपना अलग-अलग काम है. जैसे आधार कार्ड- पहचान के लिए, ड्राइविंग लाइसेंस- देश में गाड़ी चलाने के लिए, पैन कार्ड- आमदनी से जुड़े कामों के लिए और वोटर कार्ड- वोट देने के लिए.
इन सभी दस्तावेजों में पैन कार्ड भी काफी ज्यादा अहम होता है. इसके बिना आपके कई काम रुक सकते हैं. इनकम टैक्स रिटर्न से लेकर बैंकिंग के कई कामों में आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ जाती है. आपको अक्सर पैन कार्ड की कॉपी जमा करनी होती है. लेकिन हर जगह पैन कार्ड की कॉपी जमा करना आपको परेशानी में डाल सकता है. आपका बैंक अकाउंट भी इससे खाली हो सकता है.
यूटिलिटीज की ये खबर भी पढ़ें- अगर पत्नी की सैलरी ज्यादा है तो क्या पति को मिल सकता है गुजारा भत्ता? इस बारे में ये कहता है कानून
पैन कार्ड से हो सकता है फ्रॉड
फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए पैनकार्ड बहुत जरूरी है. आपको इसके बिना बैंकिंग से जुड़े काम नहीं कर सकते हैं. अकसर लोगों को बैंकिंग या फिर इनकम टैक्स से जुड़े दस्तावेज खुलवाने के लिए पैनकार्ड की कॉपी जमा करनी होती है. लेकिन ये खतरनाक भी हो सकता है और इससे फ्रॉड होने के चांस भी बढ़ जाते हैं. पैन कार्ड की डिटेल्स अगर किसी भी फ्रॉड के हाथों में पहुंचती है तो उस जानकारी की मदद से वह आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकता है. इसलिए आपको हमेशा याद रखना है कि आप अपना पैनकार्ड कहां जमा कर रहे हैं.
कैसे पता करें कि आपके साथ फ्रॉड हो गया
खास बात है कि फ्रॉड पैनकार्ड का इस्तेमाल करके लोन ले लेते हैं. आपके साथ भी ऐसा हो सकता है. आपको इसलिए हमेशा अलर्ट रहना है. क्रेडिट कार्ड ब्यूरो वेबसाइट पर जाकर आप अपना क्रेडिट स्कोर चेक करते रहें. क्रेडिट कार्ड स्कोर चेक करते समय आपको पता चल जाएगा कि आपके पैन कार्ड पर कितने लोन चल रहे हैं. अगर आपने कोई लोन नहीं लिया है तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं और उसे बंद करवा सकते हैं. आपका सिबिल स्कोर इससे अच्छा रहेगा.