Dating Apps Scam Tips: डेटिंग की आड़ में चल रहा है फ्रॉड, जानिए क्या है इससे बचने का तरीका ?

Dating Apps Scam Tips: आजकल लोग डेटिंग ऐप्स के ज़रिए नए दोस्त बनाते हैं और रिश्ते ढूंढते हैं, लेकिन इनके साथ धोखाधड़ी और स्कैम के मामले भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में आप कुछ सावधानियां बरतकर इन धोखाधड़ी से बच सकते हैं.

Dating Apps Scam Tips: आजकल लोग डेटिंग ऐप्स के ज़रिए नए दोस्त बनाते हैं और रिश्ते ढूंढते हैं, लेकिन इनके साथ धोखाधड़ी और स्कैम के मामले भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में आप कुछ सावधानियां बरतकर इन धोखाधड़ी से बच सकते हैं.

author-image
Anurag Tiwari
एडिट
New Update
Dating Apps Scam Tips

डेटिंग की आड़ में चल रहा है फ्रॉड, जानिए क्या है इससे बचने का तरीका ?

Dating Apps Scam Tips:आजकल इंटरनेट का इस्तेमाल इतना बढ़ गया है कि लोग घर बैठे ही दोस्ती और रिश्ते बनाने लगे हैं. पहले जहां दोस्त बनाने के लिए बाहर जाना पड़ता था, अब यह काम डेटिंग एप्स के जरिए हो रहा है. हालांकि, इन एप्स पर कई लोग असली रिश्ते बनाने के लिए आते हैं, पर कुछ लोग सिर्फ धोखाधड़ी के इरादे से भी आते हैं. डेटिंग एप्स पर कई बार लोगों को ठग लिया जाता है, और कई अपराध भी इन्हीं के जरिए होते हैं. ऐसे में इन एप्स का इस्तेमाल करते वक्त सावधान रहना जरूरी है. यहां कुछ आसान तरीके बताए जा रहे हैं, जिनसे आप स्कैम से बच सकते हैं.

डेटिंग एप्स पर किस तरह से होती है ठगी

Advertisment

आजकल बड़े शहरों में टिंडर, बंबल, और ऑक्यूपिड जैसे डेटिंग एप्स मौजूद हैं. यहां लोग दोस्ती करते हैं, बातें करते हैं, और कुछ लोग तो प्यार ढूंढने भी आते हैं. मगर कई ठग भी ऐसे हैं, जो पहले दोस्ती का नाटक करते हैं और फिर ठगने की योजना बनाते हैं. 

कई बार देखा गया है कि लोग किसी को महंगे रेस्टोरेंट में बुलाकर भारी-भरकम बिल बनवा देते हैं और फिर धमकी देकर उनसे पैसे वसूलते हैं. इसके अलावा, कुछ लोग निजी तस्वीरें लेकर बाद में ब्लैकमेल करते हैं, जिसे ‘सेक्सटॉर्शन’ कहा जाता है.

स्कैम से बचने के तरीके

डेटिंग एप्स का सुरक्षित इस्तेमाल करने के लिए कुछ सावधानियां बरतना बहुत जरूरी है. सबसे पहले, हमेशा ऐसे एप्स का इस्तेमाल करें, जो फेस और आईडी वेरीफिकेशन की सुविधा देते हैं, ताकि आपको फर्जी अकाउंट्स से बचने में मदद मिल सके. वेरिफाइड प्रोफाइल्स से ही बात करना बेहतर होता है, क्योंकि इनमें ठगी का खतरा कम होता है.

पहले ही बातचीत में किसी से मिलने न पहुंचें. पहले अच्छे से बात करें, फोन नंबर एक्सचेंज करें और वीडियो कॉल करें. जब आपको पूरा भरोसा हो जाए, तभी किसी सार्वजनिक जगह पर मिलें. इस तरह आप झांसे में आकर ठगे जाने से बच सकते हैं.

कभी भी निजी तस्वीरें न भेजें

कुछ लोग डेटिंग एप्स पर कुछ समय बात करने के बाद निजी तस्वीरें साझा करने लगते हैं, लेकिन ऐसा करना गलत है. कई बार इन तस्वीरों का इस्तेमाल बाद में ब्लैकमेल करने के लिए किया जाता है. इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि किसी को भी निजी तस्वीरें न भेजें.

समझदारी से करें एप्स का इस्तेमाल

डेटिंग एप्स का इस्तेमाल करते समय हमेशा सतर्क रहें और अपनी निजी जानकारी किसी से तुरंत शेयर न करें. थोड़ी सी समझदारी और सतर्कता से आप ऑनलाइन दोस्ती का सही आनंद ले सकते हैं और धोखाधड़ी से भी बचे रह सकते हैं.

Dating App Fraud Latest Utility News utility latest utility news today Latest Utility
Advertisment