Old Pension News: छठ पूजा से पहले मोदी सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को दी मंजूरी

दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहार से ठीक पहले सरकार की ओर से बड़ा तोहफा कर्माचरियों को दिया गया जी हां. ओल्ड पेंशन स्कीम पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Old Pension Scheme Latest Update

Old Pension News: दिवाली जैसे त्योहार के बीच बहुत बड़ी खबर सामने आई है. खास बात यह है कि ये खबर ओल्ड पेंशन से जुड़ी है. जी हां पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार की ओर से अब तक का सबसे बड़ा फैसला ले लिया गया है. बीते कुछ वक्त से इसको लेकर सरकारी कर्मचारी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इन कर्मचारियों की मांग थी कि सरकार जल्द से जल्द पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर दे. यही नहीं केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार से भी इस योजना के लागू किए जाने की डिमांड की गई थी. 

Advertisment

यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मिली मंजूरी

मोदी कैबिनेट की एक अहम मीटिंग में सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है. इस फैसले के तहत यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दे दी गई है. इस खबर के मिलते ही कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. कई कर्मचारियों ने भी मिठाइयां भी बांटना शुरू कर दी है. 

क्या होगा फायदा

इस योजना के लागू होते ही देश में बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. इसके तहत नई पेंशन योजना में कर्मचारियों को गारंटीकृत पेंशन मिलेगी. हालांकि अब तक पुरानी पेंशन योजना को मंजूरी नहीं मिली है. ऐसे में कर्मचारी चाहते हैं कि जल्द से जल्द सरकार की ओर से इसे भी लागू कर दिया जाए. 

1 अप्रैल से होगी प्रभावी

बता दें कि सरकार की ओर से यूनिफाइड पेंशन स्कीम को आने वाले वर्ष यानी 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी किया जाएगा. इसके तहत सरकारी कर्मचारी केंद्र सरकार की न्यूनतम सेवा अवधि के तहत नौकरी में 10 वर्ष पूरे किए हों उन्हें अधिकतम पेंशन दी जाएगी. इसमें वेतन का 50 फीसदी कर्मचारी को दिया जाएगा. वहीं न्यूतम पेंशन 10 हजार रुपए हर महीने दी जाएगी. 

जल्द ही ओल्ड पेंशन स्कीम होगी लागू

कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार जल्द ही ओल्ड पेंशन स्कीम को भी लागू कर देगी. इसके तहत कर्मचारियों को कुछ अन्य लाभ भी मिल सकेंगे. फिलहाल कर्मचारियों में यूनिफाइड पेंशन स्कीम के लागू होने से भी काफी खुशी का माहौल है.

ये खबर उन्हें ऐसे वक्त पर मिली है जब घर में पहले ही दिवाली जैसे महापर्व की तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में कर्मचारियों की खुशी दो गुना हो गई है. 

Old Pension Scheme restore latest utility news today old pension scheme latest news utility Latest Utility old pension scheme Old Pension Scheme 2 Latest Utility News Government scheme new government schemes
      
Advertisment