NPS Vatsalya Scheme : केंद्र और राज्य सरकारें अपने नागिरकों को ध्यान में रखकर समय-समय कई जन-कल्याणकारी योजनाएं बनाती हैं. इन योजनाओं में सरकार महिला, बुजुर्ग, युवा और किसान समेत सभी वर्गों का ध्यान रखती है. इन योजनाओं के पीछे सरकार का मकसद गरीब और पिछड़े हुई वर्गों की आर्थिक मदद कर उनको मुख्यधारा में लाना होता है. इस क्रम में केंद्र सरकार ने एनपीएस वात्सल्य योजना चलाई हुई है. इस योजना का लक्ष्य आपके बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना है.
NPS Vatsalya Scheme की शुरुआत
दरअसल, भारत सरकार ने बच्चों के लिए सेविंग और पेंशन के लिए एनपीएस वात्सल्य योजना की शुरुआत की है. यह एक विशेष प्रकार की पेंशन योजना है, जिसको नाबालिग बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है. केंद्र सरकार ने इस योजना को एक साल पहले यानी जुलाई 2024 में लॉन्च किया था. योजना के तहत पेरेंट्स या अभिभावक अपने नाबालिग बच्चे के नाम PRAN (Permanent Retirement Account Number) ओपन करा सकते हैं. सरकार इस अकाउंट में पेरेंट्स द्वारा जमा की गई धनराशि का इस्तेमाल सरकारी बॉन्ड्स, इक्विटी आदि में निवेश करने में करती है, जिससे लंबी अवधि में कंपाउंडिंग के माध्यम से फंड तैयार होता है.
बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुरू की गई योजना
दरअसल, एनपीएस वात्सल्य योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सेविंग की आदत को विकसित करना है और उनके लिए दीर्घकालीन फाइनेंशियल सिक्योरिटी को सुनिश्चित करना है. अब योजना में जैसे-जैसे निवेश बढ़ता जाता है, बच्चे के फ्यूचर के लिए एक मजबूत फाइनेंशियल बैकअप तैयार हो जाता है.
एनपीएस वात्सल्य योजना में कैसे करें निवेश
- - मिनिमम इंवेस्टमेंटः 1,000 रुपए सालाना
- - मैग्जीमम इंवेस्टमेंटः चाहे जितना
- - योग्यताः 18 साल तक की उम्र के बच्चे
- - अकाउंट पेरेंट्स या कानूनी अभिभावक की तरफ से खुलेगा.
इस योजना की खास बात यह है कि इसमें 9.15 प्रतिशत से 10 प्रतिशत तक सालाना औसत रिटर्न मिल सकता है. हालांकि यह रिटर्न लंबी अवधि के इंवेस्टमेंट और मार्केट से जुड़े प्रदर्शन पर निर्भर करता है.