अब सस्ते में पूरा होगा विदेश घूमने का सपना पूरा, IRCTC ने लॅान्च किया किफायती टूर पैकेज

IRCTC Tour Package: हर किसी का सपना होता है कि वह विदेश जाकर छुट्टियों का आनंद लें. लेकिन कई बार बजट के चलते लोगों को अपनी इच्छाओं का मारना होता है. यदि आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है.

IRCTC Tour Package: हर किसी का सपना होता है कि वह विदेश जाकर छुट्टियों का आनंद लें. लेकिन कई बार बजट के चलते लोगों को अपनी इच्छाओं का मारना होता है. यदि आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Bhutan-Tour-Package (1)

IRCTC Tour Package:  हर किसी का सपना होता है कि वह विदेश जाकर छुट्टियों का आनंद लें. लेकिन कई बार बजट के चलते लोगों को अपनी इच्छाओं का मारना होता है. यदि आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि इंडियन रेलवे टूरिज्म कार्पोरेशन ने किफायती टूर पैकेज लॅान्च किया है. जिसमें सस्ते में भूटान की खूबसूरती देखने का मौका मिल रहा है. आपको बता दें कि भूटान भारत का पडौसी देश है. यह प्राकृतिक सौंदर्यता और संस्कृतिक धरोहरों के लिए जाना जाता है. जिसके चलते हर साल लाखों टूरिस्ट यहां जाकर छुट्टियां मनाते हैं..

Advertisment

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: मिल गया किसानों को दिवाली गिफ्ट, खाते में इस दिन जमा होंगे 2000 रुपए!, खुशी का माहौल

ये रहेगा शेड्यूल

आईआरसीटीसी ने इस टूर  पैकेज का नाम पूजा स्पेशल भूटान एयर पैकेज कोलकाता (PUJA SPECIAL BHUTAN AIR PACKAGE EX KOLKATA) जैसा कि नाम  से ही प्रतीत होता है यह पैकेज खासकर कोलकाता के लोगों के लिए डिजाइन किया गया है. जिसमें सैलानियों को 5 रात और 6 दिन घूमने को मिलेंगे. वहीं पैकेज कोड की बात करें तो  EHO040C निर्धारित किया गया है. वहीं 23 अक्टूबर से इस टूर की शुरूआत कोलकाता से हो रही है.  बुकिंग के बाद आईआरसीटीसी की ओर से आपको रहने, खाने पीने और ठहरने सब की व्यवस्था मिल जाएगी. 

इतना आएगा खर्च

टूर पर किराए की बात की जाए तो अकेले व्यक्ति के लिए 82,300 रुपये किराया देना होगा. वहीं अगर दो लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं. तो फिर प्रति व्यक्ति किराया 65,300 रुपये होगा. तीन लोगों के साथ प्रति व्यक्ति किराया 61,900 रुपये होगा. आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर  जाकर अपनी सीट बुक की जा सकती है. इसके अलावा निकटवर्ती आईआरसीटीसी के निकटवर्ती कार्यालय भी जाकर अपना टिकट बुक किया जा सकता है... 

IRCTC utility Latest Utility News latest utility news today Latest Utility
      
Advertisment