Advertisment

अब इन किराएदारों की आई मौज, सरकार फैक्ट्री के पास मुहैया कराएगी घर

House On Rent For Workers: अगर आप भी किराए के घर में रहते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि बजट में किराएदारों के लिए बहुत ही शानदार योजना का ऐलान किया गया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
House-on-Rent
Advertisment

House On Rent For Workers:  अगर आप भी किराए के घर में रहते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि बजट में किराएदारों के लिए बहुत ही शानदार योजना का ऐलान किया गया है. अब किसी भी कर्मचारी को किराए पर घर लेने के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा. बल्कि सरकार फेक्ट्री के पास ही उसे घर मुहैया कराएगी. ये काम पीपीपी मॅाडल पर किया जाएगा. बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे लेकर घोषणा की थी. जिसे लेकर काम शुरू कर दिया गया है. यानि जिस शहर में आपका रोजगार होगा. सरकार वहीं आपको सस्ते में घर मुहैया कराएगी.

यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर किसानों को मिलेगी दोहरी खुशी, 2000 के स्थान पर मिलेंगे 5,000 रुपए

घर खोजना होता है मुश्किल

दरअसल, ऐसे लेबर क्लास लोग जो किराए के घर में रहते हैं. साथ ही उनका ट्रांसफर एक शहर से दूसरे शहर होता रहता है. ऐसे में उन लोगों को नए शहर में घर खोजने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. यही नहीं ब्रोकरेज आदि में भी उनका काफी पैसा चला जाता है. इसीलिए अब भारत सरकार फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को या कहीं और काम करने वाले दूसरे शहरों से आए मजदूरों को किराए पर घर मुहैया करवाएगी. इसके लिए बाकायदा पीपीपी मॅाडल पर योजना बनाई गई है. ताकि किसी को भी परेशानी का सामना न करना पड़े..  

बजट में हुआ फैसला
 

आपको बता दें कि 23 जुलाई को देश का आम बजट पेश हुआ था. जिसमें वित्त मंत्री ने किराएदारों के लिए एक शानदार फैसले की घोषणा की थी. जिसमें लेबर तबके के किराएदारों के लिए पीपीपी मॉडल यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत कम कीमत पर किराए के घर उपलब्ध करवाए जाएंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में पीपीपी मॉडल के तहत शहरों में काम करने वाले मजदूरों को किराए पर सस्ते घर मुहैया करवाने का ऐलान भी किया था. आपको बता दें कि इन घरों को डॉरमेट्री  की तरह डवलप किया जाएगा.  इन इमारतों का निर्माण खास तौर पर फैक्ट्री और जहां कामकाज होगा वहां किया जाएगा. 

 

utility Latest Utility Agriculture Budget 2024 Automobile Budget 2024 Aam Budget 2024 Latest Utility News Aam Budget 2024 India
Advertisment
Advertisment
Advertisment