New Update
/newsnation/media/media_files/odoV2WxH5NmkXaENltms.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
PM E-DRIVE: अगर आप भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि राज्य सरकारों के बाद अब केन्द्र सरकार ने भी पीएम ड्राइव स्कीम के माध्यम से ईवी खरीदने वालों को बड़ी राहत दी है. जानकारी के मुताबिक कुल 10,900 करोड़ रुपए इस योजना के लिए मंजूर किये गए हैं. योजना शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों को बढावा देना है. क्योंकि पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से सिर्फ आम आदमी ही परेशान नहीं है. बल्कि सरकार को भी मोटी रकम इसके लिए चुकानी होती है. इस योजना के तहत ई-टूव्हीलर्स, ई-थ्रीव्हीलर्स, ई-एंबुलेंस, ई-ट्रक और दूसरे उभरते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए 3679 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी .
यह भी पढ़ें: लो भई.. आ गई मौज, त्योहारी सीजन में रिकॅार्ड सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, सिर्फ 499 रुपए में ले जाएं घर
आपको बता दें कि बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. भारी उद्योग मंत्रालय के पीएम ई-ड्राइव (PM Electric Drive Revolution in Innovative Vehicle Enhancement) प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है. यही नहीं भारी उद्योग मंत्रालय इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बायर्स के लिए ई-वाउचर्स लेकर आ रही है. जिसके तहत खरीदार इसका लाभ उठा सकेंगे. जानकारी के मुताबिक, ईवी खरीदने वाले बायर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ई-वाउचर डाउलोड करने के लिए लिंक भेजा जाएगा. जिसे डाउनलोड करके खऱीदार इसका लाभ उठा सकेंगे.
जानकारी के मुताबिक, इस ईवाउचर को बायर के सिग्निचर के बाद स्कीम के तहत इंसेंटिव का लाभ लेने के लिए डीलर्स के पास जमा करना होगा. साथ ही इसके बाद उस पर डीलर्स के हस्ताक्षर होंगे. जिसके बाद उसे पीएम ई-ड्राइव पोर्टल पर अपलोड करना होगा. हस्ताक्षर किया गया वाउचर एसएमएस के जरिए बायर और डीलर को भेजा जाएगा. हस्ताक्षर किया हुआ ई-वाउचर ओईएम (OEM) के लिए स्कीम के तहत रिम्बर्समेंट क्लेम करने के लिए बेहद जरूरी है.