अब IT सेक्टर को लगेंगे समृद्धि के पंख, सतमत ग्रुप ने बनाई 1 लाख जॅाब देने की योजना

IT Sector: अगर आप भी आईटी सेक्टर में भविष्य की तलाश कर रहे हैं ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि टेक्नोलॉजी, फार्मास्यूटिकल्स और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी सतमत ने दावा किया है कि वह बहुत जल्द मिनिमम 1 लाख लोगों को रोजगार से जोड़ेगा.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
IT SECTOR

T Sector: अगर आप भी आईटी सेक्टर में भविष्य की तलाश कर रहे हैं ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि टेक्नोलॉजी, फार्मास्यूटिकल्स और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी सतमत ने दावा किया है कि वह बहुत जल्द मिनिमम 1 लाख लोगों को रोजगार से जोड़ेगा.  आपको बता दें कि 23 जून को देश का आम बजट पेश किया गया था. जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रोजगार को लेकर कई घोषणाएं की थी. साथ चिंता भी जाहिर की थी. जिसे फॅालो करते हुए प्राइवेट सेक्टर्स की कंपनीज भी आगे आने लगी है. सबसे पहले सतमत ग्रुप ने आगे आकर इसमें अग्रीणी भूमिका निभाई है...

Advertisment

यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन से पहले बहनों को गिफ्ट, सिर्फ 450 रुपए में मिलेगा LPG सिलेंडर

क्या है जॅाब देने का तरीका

आपको बता दें कि अभी सतमत ग्रुप सिर्फ आईटी और फार्मा के लिए जानी जाती थी. लेकिन अब अब कंपनी ने एजुकेशन में भी कदम रख दिया है.  ग्रुप ने एसिग्निफाई स्कूल की शुरुआत है. जहां से युवाओं को आईटी सेक्टर में महारत हांसिल करने की सीख मिलेगी. यही नहीं कंपनी युवाओं को अपने ही आईटी सेक्टर में रोजगार से जोड़ने का काम भी करेगी. कंपनी ने बताया कि अगले पांच सालों में उनका लक्ष्य 1 लाख युवाओं को सीधे रोजगार से जोड़ने का है. उनका फोकस आईटी सेक्टर में युवाओं को बिना किसी कीमत के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्कील डेवलपमेंट पर है.

मिलेगा बड़ा प्लेटफॅार्म

जानकारी के मुताबिक, एसिग्निफाई स्कूल एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार करने जा रहा है. जो शिक्षा और नौकरी की खाई को पाट देगा.  यह स्कूल खासकर उन लोगों के लिए जिनके पास ट्रेडिशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम को आगे बढ़ाने के लिए वित्तीय साधन नहीं हैं. एसिग्निफाई स्कूल आईटी सेक्टर में फ्री ट्रेनिंग प्रोग्राम के साथ जॉब प्लेसमेंट की सर्विस भी देगा. कंपनी का दावा है कि एसिग्निफाई स्कूल की शुरुआत से कई लोगों के जीवन संवरेगा.

latest utility news today Latest Utility News Latest Utility utility
      
Advertisment